मंत्री श्री कावरे ने परतापुर में किया विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण
Type Here to Get Search Results !

मंत्री श्री कावरे ने परतापुर में किया विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण

     

बालाघाट- जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत परतापुर में मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री श्री रामकिशोर “नानो” कावरे का आज 04 अप्रैल 2022 को आगमन हुआ। उन्होंने ग्राम पंचायत परतापुर में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इस अवसर पर वे जल संरक्षण का संदेश देने के लिए निकाली गई जलाभिषेक यात्रा में भी शामिल हुए।

     मंत्री श्री कावरे ने मुरझड में प्रधानमंत्री सड़क से संगम घाट राघोटोला तक 14 लाख 81 हजार रुपये की लागत से बनने वाली सुदुर सड़क, सेवकराम पटले के खेत तक 14 लाख 95 हजार रुपये की लागत से बनने वाली सुदुर सड़क, दोहा नाला पर 14 लाख 48 लाख रुपये की लागत से पाईप पुलिया निर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया व  मोतीतालाब  ग्राम मुरझड में 05 लाख रुपये की लागत से निर्मित चेक डेम का लोकार्पण किया । इसी कार्यक्रम में ग्राम पंचायत परतापुर का ग्राम गौरव दिवस केक काट कर मंत्री श्री कावरे की उपस्थिति में मनाया गया । साथ ही जनपद पंचायत बालाघाट के तत्वाधान में जल अभिषेक जल यात्रा निकाली गई । ग्राम पंचायत परतापुर में मंत्री श्री कावरे का गांजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया। जल अभिषेक यात्रा में कलश में जल लेकर संगम घाट राम मंदिर परिसर तक शोभायात्रा निकाली गई व संगम घाट राम मंदिर परिसर में वृक्षारोपण किया गया।

घाट निर्माण के लिए 15 लाख रुपये की राशि दी जायेगी

     मंत्री श्री कावरे ने इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्रीय जनता ने मुझे इस संगम घाट राम मंदिर में आने के लिए बहुत पहले ही आमंत्रण दिया था, पर व्यस्त कार्यक्रम व कोरोना काल के कारण आ नहीं पा रहा था।  आज ग्राम पंचायत परतापुर में विभिन्न कार्यों के भुमि पूजन व लोकार्पण में पहुंचा हु । संगम घाट तक सड़क की समस्या थी जो अब दूर हो रही है । संगम घाट राम मंदिर तक विद्युत की व्यवस्था विधायक निधि से करेंगे, रोघोटोला में मिनी आंगनवाड़ी भवन भी खुलेगा, राघोटोला में पेय जल की समस्या है उसे भी पी एच ई विभाग से करवा देंगे। साथ ही संगम घाट राम मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण व वैनगंगा तट पर घाट निर्माण कार्य हेतु 15 लाख रू की राशि दी जावेगी । जिससे इस क्षेत्र का विकास होगा यहां धार्मिक कार्यक्रम होते हैं। पिंडदान के लिए अब हमें कहीं जाने की जरूरत नहीं।अपने क्षेत्र में ही विकसित संगम घाट राम मंदिर परिसर में सभी धार्मिक कार्यक्रम करें ।

     ग्राम पंचायत परतापुर के द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ देने की मंशा से पेंशन, खाद्यान्न पर्ची, जल कर आदि के प्रमाण पत्र मंत्री श्री कावरे द्वारा हितग्राहियों को वितरित किया गया ।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------