किसानों के केसीसी बनाने जिले में विशेष अभियान जारी
कटनी - प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सभी पात्र हितग्राहियों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाने कटनी जिले में एक मई तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने किसानों से अपील की है कि जो भी किसान अभी तक केसीसी की सुविधा से वंचित हैं, वे अभियान के दौरान ग्राम सचिव, पंचायत के प्रशासनिक प्रधान से नजदीकी बैंक शाखा से संपर्क कर केसीसी कार्ड बनवाये तभा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में भी पंजीकरण करवायें। अभियान के तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के एैसे प्रत्येक लाभार्थी किसान के क्रेडिट कार्ड बनायें जायेंगे, जिन्हें भी अब तक यह सुविधा नहीं मिली है।
अभियान के तहत किसानों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना जैसी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से भी जोड़ा जायेगा।
किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिये किसानों को आवेदन पत्र के साथ खसरा-खतौनी की प्रति, आधार कार्ड की प्रति एवं पासपोर्ट आकार की फोटो भी संलग्न करनी होगी। इस दौरान पीएम किसान योजना के एैसे किसानों के बैंक खातों में आधार सीडिंग भी की जायेगी, जिनके बैंक खातों में आधार नंबर अभी तक दर्ज नहीं हुये हैं।


Please do not enter any spam link in the comment box.