समरस गांव में सभी योजनाओं का लाभ प्रदान करें-अपर कलेक्टर
समरस ग्रामों की समीक्षा बैठक आयोजित
श्योपुर- अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह ने निर्देश दिये कि समरस गांव में शासन की सभी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दिया जायें। उन्होने कहा कि समरस गांव में कोई भी व्यक्ति अथवा परिवार ऐसा न हो, जिसें पात्रतानुसार किसी न किसी योजना का लाभ प्राप्त न हुआ हों। उन्होने कहा कि संबंधित विभाग अपनी-अपनी योजनाओं में लाभ प्रदान कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। जिलें में 06 समरस गांव चयनित किये गये है। जिनमें राधापुरा, जानपुरा (श्योपुर), सांरगपुर, नदीगांव (विजयपुर) तथा रानीपुरा मेहरवानी (कराहल) शामिल है। बैठक में एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल, तहसीलदार बडौदा श्री भरत नायक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह ने कहा कि जिलें के समरस गांव में सभी विभाग पात्रतानुसार योजनाओं का लाभ प्रदान करें तथा गत वित्तीय वर्ष में दी गई योजनाओं के लाभ की जानकारी एकत्रित कर प्रस्तुत करें। उन्होने कहा कि जिलें के सभी 06 समरस गांव के लिए योजनावार हितग्राहियों का चिन्हांकन किया जाकर लाभ प्रदान करने की कार्यवाही की जायें। उन्होने कहा कि समरस गांव राधापुरा में विभागों द्वारा गत वर्ष जिन-जिन योजनाओं में लाभ दिया गया है, उसका डाटा एकत्रित कर प्रस्तुत करें। उन्होने कहा कि पायलेट के रूप में अभी समरस गांव राधापुरा का डाटा एकत्रित किया जा रहा है। अन्य समरस ग्रामों में दिये गये लाभ के संबंध में भी डाटा एकत्रितीकरण की कार्यवाही की जायें। उन्होने कहा कि समरस गांव में प्रत्येक परिवार को पात्रतानुसार योजना में लाभ प्रदान करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायें।

Please do not enter any spam link in the comment box.