मुख्यमंत्री श्री चौहान 6 अप्रैल को करेंगे युवा संवाद स्टार्टअप के लिये सीड मनी का होगा वितरण
Type Here to Get Search Results !

मुख्यमंत्री श्री चौहान 6 अप्रैल को करेंगे युवा संवाद स्टार्टअप के लिये सीड मनी का होगा वितरण

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अप्रैल को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 'युवा संवादके माध्यम से विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थियों से रू-ब-रू होंगे। इस कार्यक्रम से प्रदेश के 1300 से अधिक शासकीयअशासकीयअनुदान प्राप्त महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के लगभग 16 लाख 50 हजार विद्यार्थी वर्चुअल और लाइव ब्रॉडकॉस्टिंग के माध्यम से जुडेंगे। डॉ. यादव ने बताया कि भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में होने वाले "युवा संवाद" के लिए महाविद्यालय और विश्वविद्यालय स्तर पर ऑनलाइन पंजीयन किया जा रहा है। इलेक्ट्रॉनिक न्यूज चेनल्स और सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा मंत्री डॉ. यादव बताया कि एनआईसी के माध्यम से 52 जिला मुख्यालयों तथा शासकीय महाविद्यालयों में स्थापित वर्चुअल कक्षाओं से 25 हजार से अधिक विद्यार्थी कार्यक्रम में सीधा संवाद कर सकेंगे। प्रदेश के विभिन्न स्थानों से चुनिंदा विद्यार्थी सभागार में भी उपस्थित रहेंगे। उच्च शिक्षा विभाग पहली बार ऑनलाइनवर्चुअल माध्यम के सहयोग से बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को जोड़कर यह कार्यक्रम कर रहा है।मुख्यमंत्री श्री चौहान विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रम के लिए शिक्षण-प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की पुस्तिका 'नई शिक्षा-नई उड़ानऔर स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना की पत्रिका 'उत्कर्षका विमोचन किया जाएगा।समारोह में विश्वविद्यालयों के इनक्यूबेशन सेंटर के माध्यम से स्टार्ट अप को प्रोत्साहित करने के लिए विद्यार्थियों को सीड मनी का वितरण भी होगा। कार्यक्रम स्थल पर 18 विश्वविद्यालयों द्वारा प्रदर्शनी स्टॉल लगाए जाएंगेजिनमें विश्वविद्यालयों द्वारा संचालित पाठ्यक्रमहितग्राहीमूलक योजनाडिजिटल शिक्षण की जानकारीई-कंटेंट की उपलब्धता तथा ऑनलाइन शिक्षण पाठ्यक्रम की जानकारी प्रदर्शित की जाएगी।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------