राष्ट्रीय राजमार्ग क्रं.543 के समनापुर बायपास को लेकर हुई जनसुनवाई
भारत सरकार सड़क परिवहन एंव राजमार्ग मंत्रालय द्वारा मंडला नैनपुर लामता बालाघाट नवीन घोषित राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-543 पर प्रस्तावित लामता, समनापुर एवं बालाघाट बायपास रोड के लिए लोक परामर्श हेतु आज 22 अप्रैल को ग्राम समनापुर पंचायत के सभा हाल में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। नवीन बायपास के सर्वेक्षण के लिए आयोजित जनसुनवाई में ग्राम प्रधान शिवप्रसाद नायक, अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम, तहसीलदार रामबाबू देवांगन, राष्ट्रीय राजमार्ग लोक निर्माण विभाग संभाग जबलपुर के अनुविभागिय अधिकारी आर पी सिंह और जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
समनापुर पंचायत के सभाहॉल में उपस्थित गणमान्य नागरिकों को प्रोजक्टर के माध्यम से राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-543 मंडला, नैनपुर, लामता, बालाघाट नवीन बायपास रोड की तकनीकी रूप से सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई । बैठक में उपस्थित ग्रामीण जनो से राष्ट्रीय राजमार्ग 543 के संबंध में सुझाव देने के लिये आग्रह किया गया । इस दौरान बताया गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग में समनापुर बायपास मौजूदा सडक पर ग्राम ओरमा से समनापुर, नेवरगांव, आमगांव, धापेवाडा से होकर हाइवे मार्ग निकाला जायेगा जो सोनबारी नदी के पास सडक पर जुड जायेगा । बालाघाट बायपास ग्राम खैरी से प्रारंभ होगा जो ग्राम खैरी, भटेरा, होकर बेहरई में मिलेगा। सिवनी-गोंदिया राष्ट्रीय राजमार्ग भी बेहरई में सिवनी रोड से जुड़ जायेगा लामता बायपास की मौजूदा सड़क पर पेट्रोल पंप के पास से प्रारंभ होकर ग्राम लामता, खेरा, भोंडवा, गावं के पीछे से रोड निकलती है और वर्तमान सड़क पर लामता डीपो एवं लामता कॉलेज के पास तिहारे से जुड जायेगा ।
बैठक में अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम ने उपस्थित नागरिकों को बायपास मार्ग से जुडने के फायदे बताते हुये कहा कि बायपास मार्ग बन जाने से ग्रामीण क्षेत्रों की छोटी सडकों से गुजरने वाले भारी वाहनों से निजात मिलेगी, जिसका असर रोज होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर पडेगा । जिससे हमारा परिवार सुरक्षित रहेगा और विकास की ओर आगे बढेंगें। वही राष्ट्रीय राजमार्ग मे जिस भी किसानो की भूमि आयेगी उन किसानो एवं भूस्वमी को सरकार द्वारा उचित मापदंड के अनुसार मुआवजा भी दिया जायेगा ।


Please do not enter any spam link in the comment box.