300 स्कूली बसें नियमों का उल्लंघन कर दौड़ रही
Type Here to Get Search Results !

300 स्कूली बसें नियमों का उल्लंघन कर दौड़ रही




300 स्कूली बसें नियमों का उल्लंघन कर दौड़ रही

नई ‎‎दिल्ली । नोएडा के गौतमबुद्धनगर में 300 स्कूली बसें नियमों का उल्लंघन कर दौड़ रही हैं। ऐसे में अभिभावकों को अनहोनी का डर सता रहा है। अभिभावक एसोसिएशन परिवहन विभाग को शिकायत कर चुका है। ज्यादातर स्कूली बसों ने कोरोना संक्रमण के बाद स्कूल खुलने के बावजूद फिटनेस नहीं कराई है। जिले में पंजीकृत स्कूली बसों की संख्या 1430 है। इसमें से फरवरी तक फिटनेस, प्रदूषण सहित टैक्स जमा नहीं कराने वाली 400 बसें थी। करीब 100 बसों के कागजात की प्रक्रिया पूरी है। हालांकि इसमें 10 वर्ष की अवधि पूरा कर चुकी बसें भी शामिल हैं। सप्ताहभर पहले विभाग ने बस संचालकों को नोटिस दिया, पर स्कूल नियमों को ताक पर रखकर बसें चलवा रहे हैं। एआरटीओ के एक अ‎धिकारी ने बताया कि पहले 250 बसों को नोटिस दिया है। अब 50 अन्य बसों को नोटिस जारी हुआ है। अ‎भिभावकों का कहना है ‎कि स्कूल बसों के संचालन में लगातार लापरवाही हो रही है। अभियान के तहत परिवहन विभाग की कार्रवाई गुरुवार से शुरू हुई है। इसमें सेक्टर-12-22, 35,58, किसान चौक, बिसरख आदि जगहों पर 57 स्कूली वाहनों की जांच हुई। बिना अग्निशमन यंत्र, फस्र्ट एड बाक्स व फिटनेस के मिलने पर 11 वाहनों का चालान हुआ। दो बसों के कागजात न होने पर सीज हुईं। गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कहा ‎कि परिवहन विभाग व शिक्षा विभाग को स्कूल के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक कदम उठाने के लिए निर्देशित किया गया है।


*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------