30 मार्च 2022 को प्राप्त रिपोर्ट में बालाघाट जिले के 01 मरीज का सैंपल कोरोना पाजेटिव आया है। इस प्रकार जिले में कोरोना पाजेटिव मरीजों की संख्या अब 01 हो गई है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने बताया कि जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 01 हो गई है। जिले में 30 मार्च 2022 तक कुल 11 हजार 684 मरीज कोरोना पाजेटिव पाए गए हैं। इनमें से 11 हजार 613 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। जिले मे 30 मार्च 2022 तक 70 मरीजों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है। 30 मार्च 2022 तक जिले में कोरोना टेस्ट के लिए 04 लाख 19 हजार 194 सैंपल लिये जा चुके है। 30 मार्च 2022 को कोरोना टेस्ट के लिए 260 सैंपल एकत्र किये गये है और 264 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, 260 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी शेष है।
Please do not enter any spam link in the comment box.