संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास जबलपुर संभाग श्रीमति शशि उइके द्वारा बालाघाट जिले का दिनांक 28 मार्च 2022 को जिले के प्रवास के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मनीषा लूम्बा भी उनके साथ मौजूद थी भ्रमण के दौरान संयुक्त संचालक श्रीमति शशि उइके द्वारा आंगनवाडी केन्द्र क्रमांक-12 बालाघाट शहरी का निरीक्षण किया गया। आंगनवाडी केन्द्र में नाश्ता एवं भोजन का वितरण होना संतोषजनक पाया गया। बालाघाट शहरी में संचालित स्व-सहायता समूह, बैहर चौकी, बालाघाट का निरीक्षण किया गया जिसमें किचन शेड होना पाया गया तथा अन्य व्यवस्थाएं भी संतोषप्रद पाई गई।इसी प्रकार बाल विकास परियोजना बालाघाट ग्रामीण के अंतर्गत संचालित आंगनवाडी केन्द्र खैरी का निरीक्षण किया गया। आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका केन्द्र पर उपस्थित पाई गई । आंगनवाडी केन्द्र में बच्चों को नाश्ता एवं भोजन का वितरण होना पाया गया। आंगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा केन्द्र पर बच्चों हेतु गतिविधियॉ किया जाना पाया गया। परियोजना कार्यालयों के निरीक्षण के अंतर्गत बालाघाट ग्रामीण परियोजना का सामान्य निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में कार्यालय की कार्य व्यवस्था आदि संतोषप्रद पाई गई। संयुक्त संचालक द्वारा वन स्टॉप सेन्टर बालाघाट के निरीक्षण में वन स्टाप सेंटर में किचन गार्डन, आवासीय कक्ष का अवलोकन किया गया और विधिक सहायता/परामर्श महिलाओं के प्रकरणों की समीक्षा की गई। वन स्टाप सेंटर के कर्मचारियों से चर्चा की गई। वन स्टाप सेंटर की व्यवस्था की सराहना की गई।श्रीमति शशि उइके, संयुक्त संचालक, द्वारा दोपहर 03 बजे विभागीय अधिकारियों की बैठक ली गई। श्रीमति मनीषा लूम्बा जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास बालाघाट, सुश्री वंदना धुमकेती सहायक संचालक, महिला एवं बाल विकास, तथा जिले के समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे। जिसमें उनके द्वारा विभागीय समीक्षा तथा बजट की समीक्षा की गई। उनके द्वारा निर्देश दिए गये कि हडताल पर गये अधिकारियों/कर्मचारियों का वेतन भुगतान संचालनालय के निर्देश पर ही करें इसी प्रकार हडताल पर गई आंगनवाडी कार्यकर्ताओ एवं सहायिकाओं के मानदेय का भी भुगतान संचालनालय से निर्देश प्राप्त होने पर ही किया जावे। मध्यप्रदेश में बालाघाट जिले को लाडली लक्ष्मी योजना में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर बधाई दी गई एवं प्रसन्नता जाहिर की गई है। शिक्षा पोर्टल पर लाडली लक्ष्मी योजना की हितग्राही बालिकाओं के सत्यापन का कार्य शीघ्र ही शत-प्रतिशत पूर्ण करने कहा गया। शिक्षा पोर्टल में सत्यापन की एन्ट्री कार्य में बालाघाट जिले को मध्यप्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त है।प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में अभी कुछ परियोजनाओं द्वारा लक्ष्य शत प्रतिशत प्राप्त नहीं किया है। वित्त वर्ष समाप्ति तक इसे पूर्ण किये जाने के भी निर्देश दिये गये। नल-जल मिशन अंतर्गत आंगनवाडी केन्द्रो में किये जा रहे कार्यो का सत्यापन कार्य बाल विकास परियोजना अधिकारियो द्वारा किया जाना है। अतएव उन्होने निर्देश दिये कि नल जल मिशन अंतर्गत समस्त कार्य गुणवत्तापूर्वक पूर्ण हो, इस बात का ध्यान रखा जावे।
Please do not enter any spam link in the comment box.