जिला न्यायालय में नेशनल लोक अदालत 14 मई को
Type Here to Get Search Results !

जिला न्यायालय में नेशनल लोक अदालत 14 मई को

जिला न्यायालय में नेशनल लोक अदालत 14 मई को

कटनी (5 अप्रैल)- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसारप्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्षजिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी श्यामाचरण उपाध्याय के मागर्दशन मेंजिला न्यायाधीश/सचिवजिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी दिनेश कुमार नोटिया के दिशा-निर्देशन में जिले के समस्त न्यायालयों एवं अन्य विभागों में 14 मई 2022 दिन शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। नेशनल लोक अदालत की तैयारी वृहद स्तर पर की जा रही है। इस लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन एवं न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में निराकरण किया जाना हैजिस हेतु प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा सभी न्यायाधीशों को राजीनामा योग्य समस्त  प्रकरणों को चिन्हित करने एवं निराकरण हेतु आवश्यक कदम उठाये जाने के निर्देश प्रसारित किये गये।

            नेशनल लोक अदालत में नगर पालिका निगम के प्रकरणों में संपत्ति करजल कर एवं विद्युत प्रकरणों में शासन द्वारा अधिक से अधिक छूट प्रदाय की जायेगी। नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों में आपराधिकसिविलविद्युत अधिनियमश्रममोटर दुघर्टना दावाप्री-लिटिगेशन प्रकरणनिगोशिएबल इंस्टूमेंट के अंतर्गत चैंक बाउन्स प्रकरणपारिवारिक विवादों के प्रकरणग्राम न्यायालयराजस्व न्यायालय तथा अन्य समस्त प्रकार के समझौता योग्य प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा। पुलिस परामर्श केन्द्र के अंतर्गत घरेलू हिंसा अधिनियमपारिवारिक/वैवाहिक विवादों के प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का भी निराकरण उक्त नेशनल लोक अदालत में किया जाएगा।

            जिला न्यायाधीश व सचिवजिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी दिनेश कुमार नोटिया ने सभी जिलावासियों से 14 मई 2022 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में अवसर का लाभ उठाते हुये अपने प्रकरणों का निराकरण कराने की अपील की है 


*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------