बालाघाट-जिले के बैहर, बिरसा, किरनापुर, लांजी एवं परसवाड़ा विकासखंड में आर.सी.पी.एल.डब्ल्यू.ई. अंतर्गत स्वीकृत 287 किलोमीटर लंबाई की 33 सड़कों एवं 17 पुल(ब्रिज) में से 28 सड़कों एवं 14 ब्रिज के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना ईकाई बालाघाट द्वारा प्राक्कलन तैयार कर लिये गये है। वन विभाग की अनुमति मिलने के साथ ही इन कार्यों को प्रारंभ किया जायेगा। इसी सिलसिले में कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने वन विभाग एवं प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना ईकाई बालाघाट के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे प्रस्तावित कार्यों का स्थल निरीक्षण कर सड़क एवं ब्रिज निर्माण के लिए वन क्षेत्र की प्रभावित वास्तविक लंबाई, चौड़ाई एवं प्रभावित वृक्षों की स्थिति का सतही सर्वेक्षण कर वन विभाग की अनुमति के लिए 07 दिनों के भीतर प्रस्ताव प्रस्तुत करें। इस कार्य को गंभीरता के साथ एवं प्राथमिकता से करने के निर्देश दिये गये है। जिससे प्रस्तावित सड़कों एवं ब्रिज के कार्य शीघ्र प्रारंभ किये जा सकेगें।
Please do not enter any spam link in the comment box.