छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल आज राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ मुलाकात करेंगे। इस दौरान यूपी चुनाव की वर्तमान स्थिति, राज्यसभा की दो खाली सीटों के नामों पर भी चर्चा हो सकती है। इसी के साथ राजस्थान सरकार द्वारा लागू की गई पुरानी पेंशन योजना पर भी चर्चा हो सकती है। छत्तीसगढ़ सरकार के इस पर अमल करने की भी संभावना है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश में लगातार कांग्रेस के लिए प्रचार कर रहे है। वहीं बीते दिनों गोरखपुर में प्रचार करते हुए उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला। गोरखपुर में अवारा पशुओं का मुद्दा उठाते हुए छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल ने किसानों से कहा कि वे इन पशुओं को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर छोड़ने दें। बघेल ने गोरखपुर पहुंच कर गोरखनाथ मंदिर में दर्शन किए और फिर गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के सेंदुली बेंदुली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र निषाद के लिए वोट मांगे।
भूपेश बघेल ने कहा कि धर्म और जाति के अलावा, प्रधानमंत्री ने भी इस मुद्दे पर बोलना शुरू कर दिया है और अब वादा किया है कि 10 मार्च के बाद, आवारा जानवरों के बारे में एक नीति बनाई जाएगी। कांग्रेस नेता ने कहा कि हमने बहुत पहले छत्तीसगढ़ में आवारा पशुओं के लिए नीति बनाई है। बघेल ने कहा कि हमारी सरकार ने 36 करोड़ रुपये में मवेशियों का गोबर खरीदा और अधिकांश लोगों का भुगतान भी कर दिया। भूपेश बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी से किसान, महिलाएं और युवा अपनी समस्याएं साझा नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कपड़े, जूते, पेट्रोल, डीजल, एलपीजी और दैनिक उपयोग की अन्य चीजों की कीमत बहुत अधिक हैं और लोग परेशानी में हैं क्योंकि कांग्रेस पिछले 32 वर्षों से राज्य की सत्ता से बाहर है
Please do not enter any spam link in the comment box.