बुरहानपुर/28 मार्च, 2022/- प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल उपस्थिति में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में 5.50 लाख आवासों में गृह प्रवेश कार्यक्रम 29 मार्च 2022 को दोपहर 12 स्थान माता राजा कॉलेज स्टेडियम छतरपुर से ऑनलाइन किया जा रहा हैं। बुरहानपुर जिले की 55 ग्राम पंचायत के 298 आवास जिसमें जनपद पंचायत खकनार के 155 एवं बुरहानपुर जनपद पंचायत के 143 आवास में गृह प्रवेश कार्यक्रम किया जा रहा है। गृह प्रवेश कार्यक्रम में पारंपरिक तौर पर गृह प्रवेश कराया जाएगा। इस अवसर पर घर की साज-सज्जा, तोरण, रंगोली, बलून, रिबन, फूल माला, शंख, ढोल इत्यादि से कराया जाएगा।यह कार्यक्रम जिला, जनपद, ग्राम पंचायत एवं गांव स्तर पर वर्चुअल कार्यक्रम का लाइव प्रसारण समस्त ग्राम में दिखाया जाएगा। कार्यक्रम का प्रसारण दूरदर्शन डीडी एमपी एवं डंकीलं च्तंकमेी ब्ड म्अमदजे ीजजचेरूध्ध्बउमअमदजेण्उचण्हवअण् पद से जुड़ा जा सकता है।
Please do not enter any spam link in the comment box.