भोपाल  प्रदेश में इन दिनों शिक्षकों द्वारा जोर-शोर से सहायक शिक्षण सामग्री का निर्माण किया जा रहा है। शाला स्‍तर पर निर्मित शिक्षण सहायक सामग्री प्रदर्शनी के बाद राजधानी के प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्‍थान में दो दिवसीय राज्‍यस्‍तरीय प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को इस प्रदर्शनी का अंतिम दिन है। इस पहल के अंतर्गत सरकारी स्कूलों के शिक्षक अपने विद्यार्थियों के साथ विज्ञान की अवधारणाओं को समझाने के लिएभाषा की सहज समझ विकसित करने के लिए और गणितीय अवधारणाओं को खेल-खेल में हल करने के लिए आसपास की अनुपयोगी या बेकार सामग्री से शैक्षणिक सामग्री निर्मित कर रहे हैं। इस सामग्री को गुणवत्‍ता और शैक्षिक उपयोग के लिए श्रेष्‍ठता के आधार पर परखा भी जा रहा है। इस तरह से निर्मित उत्‍कृष्‍ट शैक्षणिक सामग्री को शाला स्‍तर से राज्‍य स्‍तर पर प्रदर्शित व पुरस्‍कृत भी किया जा रहा है।