भोपाल   गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। जांच MAPIT (मध्यप्रदेश एजेंसी फॉर प्रमोशन ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नॉलोजी) के जरिए कराई जाएगी। आरक्षक भर्ती में सामने आई गड़बड़ी को लेकर कैंडिडेट्स ने गृहमंत्री से मुलाकात की थी। कैंडिडेट्स ने भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं। इसके बाद गृहमंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं।

गृहमंत्री ने कहा कि रिजल्ट सिर्फ एक बार ही आया है और वो बहुत ही स्पष्ट है। यदि किसी ने कूट रचना की है या वह कूटरचित है तो हमें आकर बताएं। इस विषय में PEB (व्यापमं) के बड़े अधिकारी से बात भी की है। इसके बाद जांच के आदेश हो गए हैं।