जल जीवन मिशन (ग्रामीण) - जल महोत्सव कार्यक्रम हर घर में नल, हर नल में जल शत-प्रतिशत क्रियाशील घरेलू कनेक्शन वाला मध्य प्रदेश का पहला जिला बुरहानपुर, लोकार्पण कार्यक्रम खड़कोद में 30 मार्च को
Type Here to Get Search Results !

जल जीवन मिशन (ग्रामीण) - जल महोत्सव कार्यक्रम हर घर में नल, हर नल में जल शत-प्रतिशत क्रियाशील घरेलू कनेक्शन वाला मध्य प्रदेश का पहला जिला बुरहानपुर, लोकार्पण कार्यक्रम खड़कोद में 30 मार्च को


बुरहानपुर/28 मार्च, 2022/-जल जीवन मिशन अंतर्गत जल महोत्सव का आयोजन ग्राम खड़कोद में 30 मार्च, 2022 को प्रातः 10.30 बजे से किया जा रहा है। इस अवसर पर हर घर में नल, हर नल में जल शत-प्रतिशत क्रियाशील घरेलू कनेक्शन वाला मध्य प्रदेश का पहला जिला बुरहानपुर हो गया है जिसका लोकार्पण कार्य 30 मार्च को मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन श्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे।
जल जीवन मिशन (ग्रामीण) स्कीम एक नजर में
जल जीवन मिशन (ग्रामीण) स्कीम की शुरूआत, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 15 अगस्त, 2019 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर की गई। देश के लगभग 50 प्रतिशत ऐसे ग्रामीण क्षेत्र है, जहाँ अभी भी लोगों को पीने का पानी उपलबध नहीं है। हर घर तक जल नल के माध्यम से, पहुँचानें के लिए प्रधानमंत्री ने इस योजना का शुभारंभ किया।
31 मार्च, 2019 तक 18 प्रतिशत ग्रामीणों के पास पानी के कनेक्शन प्राप्त थे। योजना का मुख्य उद्देश्य था कि 2024 तक हमें ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले हर परिवार तक पानी मिलना संभव हो और सभी को पाइप लाईन के माध्यम से घर-घर तक पहुँचाया जाये। योजना की अवधि 5 वर्षो की रखी गई। आमतौर पर शासकीय योजना की पूर्ति आखिरी वर्ष मंे पूरी होती है। बुरहानपुरवासियों को योजना की मध्यावधि वर्ष 2022 में ही शत-प्रतिशत योजना के लाभ से जोडे़ जाने का प्रयास जिला प्रशासन द्वारा तत्परता से किया गया। ऐसा करते हुए, बुरहानपुर प्रदेश के प्रथम स्थान पर है। परिणाम स्वरूप मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान दिनांक 30 मार्च, 2022 को इस योजना को जनता को औपचारिक लोकार्पण कर सौंप रहे है। स्कीम के अनुसार, ग्रामीण जल जीवन मिशन का क्रियान्वयन पानी समिति, ग्राम जल स्वच्छता समिति एवं ग्राम पंचायत की उप समिति द्वारा सफलतापूर्वक किया जायेगा।
जल जीवन मिशन से होने वाले लाभ  
1. सर्वाधिक लाभ महिलाएं और किशोरी बालिकाओ को जल के लिए मीलों तक पैदल नहीं जाना पडे़गा।
2. घर में पानी की सुविधा होने से सारे गृह कार्य पूर्ण करने में आसानी होगी।
3. जल संरक्षण के बारे में आने वाली पीढ़ी जागरूक होगी। इस प्रकार पेयजल के साधनों में वृद्धि होगी।
4. मेरा पानी, मेरी विरासत का भाव जागृत होगा।
हम सबका मानना है कि, पानी को पाना और बचाना दोनों बहुत जरूरी है। इस कारण उनकी पहली प्राथमिकता पर यह कार्य रहा। पानी रोको अभियान के तहत 150 से अधिक स्थानों पर पुराने जल क्षेत्र और नये जल क्षेत्र विकास के कार्यक्रम निकट भविष्य में लागू किये जायेंगे।
जिला बुरहानपुर अंतर्गत 167 ग्राम पंचायतों में 254 ग्राम की 504 बसाहटो में निवास करने वाले ग्रामीणजन जनसंख्या 5,08,899 तक प्रत्येक घर में, नल जल योजना का विस्तार किया जा चुका है। इससे 1,01,905 परिवार लाभान्वित हुए है।
मध्य प्रदेश शासन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जिला बुरहानपुर में गत दिनों आयोजित राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला जो कि कृषि और उद्यानीकि विभाग द्वारा मसाला उत्पादन और उसके प्रसंस्करण के अवसर पर संपन्न हुई थी। इस अवसर पर वर्चुअल मीट में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से श्री चौहान  शामिल हुए थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा था कि, मैं बुरहानपुरवासियों से मिलने को उत्सुक हूँ। मैं शीघ्र ही बुरहानपुर आकर जल जीवन मिशन के कार्यो का लोकार्पण करूँगा।
जल जीवन मिशन अभियान कार्यक्रम का जिला प्रभारी मंत्री, जनप्रतिनिधियों के साथ लोकार्पण करूंगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जिला प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा था कि कोविड समाप्त करने वाला सबसे पहला जिला बुरहानपुर रहा है। नागरिकों की सूझबूझ से जैसा मुकाबला बुरहानपुर ने किया यह अनुकरणीय है।

बुरहानपुर जिला अंतर्गत नल से जल हर घर-घर पहुँचाने के प्रयासों में भी जिला संपूर्ण प्रदेश में पहले स्थान पर रहेगा। प्रदेश के मुखिया द्वारा आमजन को यह भी विश्वास दिलाया गया कि अपवाद स्वरूप यदि कहीं यह कार्य नहीं हो पाया है तो शीघ्र ही आने वाले समय में इसकी पूर्ति करने के लिए पीएचई विभाग का उत्तर दायित्व रहेगा। जिला कलेक्टर द्वारा निर्देश के पालन का विश्वास दिलाया गया है।  
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कार्यपालन यंत्री का कहना है कि, यह संपूर्ण कार्य टीम वर्क के रूप से संभव हो सका है। समस्त जिला प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधिगण, मीडिया साथी, सामाजिक कार्यकर्ता और पंचायत पदाधिकारियों को इसके निर्विघ्न, पूरा हो जाने का श्रेय जाता है। मीडिया द्वारा निष्पक्ष भाव से हमारी कमियों, गलतियों को उजागर किया गया इस प्रकार अवर्षा, अवृष्टि और अल्प वर्षा के बावजूद जल जीवन मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत 72 सीसी टंकी निर्मित कराई गई। 641 शालाओं और 549 आंगनवाड़ियों के साथ ही साथ 56 छात्रावासों को जल जीवन मिशन से लाभान्वित कराया गया है।





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------