भोपाल। मध्य प्रदेश के 5 लाख 21 हजार प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के हितग्राहियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गृह प्रवेश कराया। वे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में जुड़े। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज मध्य प्रदेश के 5.21 लाख परिवारों को घर मिलने जा रहा है। कुछ ही दिन में नव संवत्सर शुरू होने जा रहा है, नव वर्ष में नए घर में प्रवेश बहुत शुभ है। मैं आपको इसकी शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि हमारे देश में कई दलों ने गरीबों को लेकर नारे बहुत लगाए लेकिन उन्हें सशक्त नहीं किया। एक इमानदार सरकार और सशक्त गरीब जब साथ मिलते हैं तो गरीबी भी परास्त होती है। केंद्र सरकार सबका साथ सबका विकास के अंतर्गत गरीब को सशक्त करने में जुटी है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गांवों में बने ये सवा पांच लाख घर सिर्फ आंकड़ा नहीं है, ये देश में सशक्त होते गरीब की पहचान बन गए है। ये भाजपा सरकार की सेवा भाव की मिसाल है। ये गांव की गरीब महिलाओं को लखपति बनाने का प्रतिबिंब है। हमारे मध्य प्रदेश के सूदूर इलाकों में बसे लोगों को ये घर दिए जा रहे हैं। पक्का घर देना सिर्फ एक सरकारी योजना नहीं है, यह गरीब को विश्वास देने की प्रतिबद्धता है। यह गरीबी से लड़ने की पहली सीढ़ी है। जब गरीब के सिर पर पक्की छत होती है तो वह अपना ध्यान बच्चों की पढ़ाई और दूसरे काम में लगा पाता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले सरकार ने केवल कुछ लाख घर बनवाए थे, हमारी सरकार ढाई करोड़ घर बनवाकर दे चुकी है। इसमें से 2 करोड़ घर गांव में बनाए गए। कोरोना में भी इस काम को धीमा नहीं पड़ने दिया गया। मध्य प्रदेश में 24 लाख आवास पूरे हो चुके हैं। इसका लाभ बैगा और सहरिया जैसे ऐसे समाज को हो रहा है जो कभी पक्के घर के बारे में सोच भी सकते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गांवों में बने ये सवा पांच लाख घर सिर्फ आंकड़ा नहीं है, ये देश में सशक्त होते गरीब की पहचान बन गए है। ये भाजपा सरकार की सेवा भाव की मिसाल है। ये गांव की गरीब महिलाओं को लखपति बनाने का प्रतिबिंब है। हमारे मध्य प्रदेश के सूदूर इलाकों में बसे लोगों को ये घर दिए जा रहे हैं। पक्का घर देना सिर्फ एक सरकारी योजना नहीं है, यह गरीब को विश्वास देने की प्रतिबद्धता है। यह गरीबी से लड़ने की पहली सीढ़ी है। जब गरीब के सिर पर पक्की छत होती है तो वह अपना ध्यान बच्चों की पढ़ाई और दूसरे काम में लगा पाता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले सरकार ने केवल कुछ लाख घर बनवाए थे, हमारी सरकार ढाई करोड़ घर बनवाकर दे चुकी है। इसमें से 2 करोड़ घर गांव में बनाए गए। कोरोना में भी इस काम को धीमा नहीं पड़ने दिया गया। मध्य प्रदेश में 24 लाख आवास पूरे हो चुके हैं। इसका लाभ बैगा और सहरिया जैसे ऐसे समाज को हो रहा है जो कभी पक्के घर के बारे में सोच भी सकते हैं।

चार करोड़ फर्जी नाम से राशन लिया जा रहा था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछली सरकार के समय चार करोड़ फर्जी लोगों के नाम से राशन उठाया जाता था और फिर पिछले रास्ते से बाजार में बेचा जाता था। इसका सारा पैसा इनके खाते में जाता है। ये गरीबों के मुंह से निवाला छीनकर कितने करोड़ रुपये लूट रहे थे। ये जो मशीन लगाने का अभियान हमने चलाया था उसका भी मजाक उड़ाया गया। उन्हें पता था कि ऐसे में फर्जी खेल बंद हो जाएगा। भाजपा की सरकार हमेशा गरीबों के लिए काम करती है।

18 हजार से अधिक ग्रामों में हुआ आवास का निर्माण

जहां गृह प्रवेश होना है, वहां दीप जलाए जाएंगे और रंगोली बनाई गई है। गांवों में सरपंच, बुजुर्ग या प्रतिष्ठित व्यक्ति को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। मध्य प्रदेश में 18 हजार 298 ग्राम पंचायतों में नए आवासों का निर्माण हुआ है। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 22 हजार 710 पंचायतों में किया जाएगा। मध्य प्रदेश में जिला पंचायत, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत स्तर पर गृह प्रवेश कार्यक्रम होंगे।

पीएम आवास योजना में निश्शुल्क रेत की बाधा हुई दूर

हाल ही में सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में पचमढ़ी में हुई मंत्रिमंडल की चिंतन बैठक में पीएम अवास योजना में मकान निर्माण में निश्शुल्क रेत मिलने में आ रही बाधा को दूर करने का निर्णय लिया गया। रेत के लिए अब हितग्राहियों को रायल्टी नहीं देना होगी। अब पीएम अवास योजना के हितग्राहियों को जिला, जनपद या नगरीय निकाय स्तर पर रेत की पर्ची दी जाएगी, जिससे वे रेत से खदान ले सकेंगे।