बाराबंकी । यूपी के बाराबंकी में दारोगा ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि नौकरी में तनाव की वजह से दारोगा ने यह कदम उठाया। दारोगा वेद प्रकाश यादव फतेहपुर कोतवाली में तैनात थे और यहीं अकेले रहते थे। उनकी पत्नी और बच्चे लखनऊ में रहते हैं। वो पिछले काफी समय से किसी बात को लेकर परेशान चल रहे थे। पुलिस के मुताबिक रात में ड्यूटी खत्म करने के बाद वो अपने कमरे पर गए। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि रात 12 से 1 बजे के बीच उन्होंनें फांसी लगाकर आत्महत्या की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे और शव को फंदे से उतारकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिवार को सूचना दी।
एडिशनल एसपी पूर्णेन्दु सिंह के मुताबिक उनके पास से मानसिक तनाव को दूर करने की दवाई और डॉक्टर के पर्चे मिले हैं। जिसे देखकर यह लग रहा है कि वो मानसिक तनाव से जूझ रहे थे। जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या की है, इस मामले की जांच की जा रही है जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा। उन्हें किसी बता का तनाव था इसकी भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जाएगी। जिस डॉक्टर से दारोगा अपना इलाज करा रहे थे उनसे भी संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही इस आत्महत्या के मामले को सुलझा लिया जाएगा
नौकरी में तनाव की वजह से दारोगा ने फांसी लगा की आत्महत्या
मंगलवार, मार्च 01, 2022
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.