
बुरहानपुर/4 मार्च, 2022/- पौधारोपण महाअभियान में शासकीय विभागों सहित बच्चे, विद्यार्थीगण, जनप्रतिनिधिगण, जिले के नागरिकगण बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन की मंशा अनुरूप जिले में अंकुर अभियान के तहत पौधारोपण महाअभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत शासन के निर्देशानुसार 5 मार्च, 2022 तक अधिक से अधिक पौधारोपण किया जाना है। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के मार्गदर्शन में आज जिले के विभिन्न स्थलों पर पौधारोपण कार्य किया गया। इस अवसर पर नेपानगर आईटीआई कॉलेज, प्रस्फुटन समिति द्वारा चांदवड शिव टेकरी, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा महल गुराड़ा व मोहनगढ़, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति धुलकोट, कालू शाह बाबा की दरगाह के पास, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति डालमहू, हैदरपुर, भू-अभिलेख कार्यालय द्वारा ग्राम बिरोदा, शाहपुर पटवारी कार्यालय, खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा आवासीय विद्यालय परिसर, नेहरू स्टेडियम, सेवासदन महाविद्यालय, एकता नगर नेपानगर आंगनवाड़ी केन्द्र, तेलियागढ़ ग्राम पंचायत आंगनवाड़ी केन्द्र सहित अन्य स्थानों पर पौधारोपण किया गया।
Please do not enter any spam link in the comment box.