श्योपुर, 10 मार्च 2022
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के जिले के आदिवासी विकासखण्ड कराहल में 12 मार्च को संभावित कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री शिवम वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार सिंह, डीएफओं कूनो श्री पीके वर्मा, सामान्य श्री सीएस चौहान, अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीएल कुर्वे, एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल, डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज गढवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने कार्यक्रम को लेकर विभिन्न अधिकारियों को सौपें गये दायित्वों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि संबंधित अधिकारी अपनी ड्यूटी अनुसार जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, चिकित्सकीय, फायर ब्रिगेड, पार्किग आदि व्यवस्थाएं निर्धारित रूपरेखा के अनुसार सुनिश्चित की जाये। मंच व्यवस्था के साथ ही सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किये जायें। कार्यक्रम में शामिल होने वाले हितग्राहियों एवं अन्य ग्रामीणों की बैठक व्यवस्था सेक्टर अनुसार की जायें, इस दौरान वाहनों के लिए बनाये गये पार्किंग स्थल एकलव्य स्कूल, आईटीआई कॉलेज, हायर सैकेण्डरी स्कूल सहित अन्य स्थानों को भी पार्किग के लिए चिन्हित कर व्यवस्था सुनिश्चित की जायें। उन्होने कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए कन्ट्रोलरूम बनाये जाने के निर्देश भी दियें।
Please do not enter any spam link in the comment box.