मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया संक्रमण की रोकथाम के लिए सेनानी, हॉक फोर्स कनकी में प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
Type Here to Get Search Results !

मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया संक्रमण की रोकथाम के लिए सेनानी, हॉक फोर्स कनकी में प्रशिक्षण का हुआ आयोजन




राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया से नियंत्रण के लिए दिनांक 09 मार्च 2022 को सेमीनार सेनानी, हॉक फोर्स कनकी बालाघाट में डॉ. मनीषा जुनेजा जिला मलेरिया अधिकारी, श्री शैलेन्द्र घुले मलेरिया फिल्ड वर्कर, एवं समन्वयक एम्बेड परियोजना (फैमली हेल्थ इडिया) से श्री राजेश कुमार मिश्रा निरीक्षक व मूल्याकंन अधिकारी, श्री रोहित कुमार शर्मा जिला समन्वयक बालाघाट, श्री महेश डाहाटे प्रोग्राम एसोसियेट, स्वास्थ्य विभाग एवं एम्बेड परियोजना (फैमली हेल्थ इडिया) बालाघाटके समन्वय में कार्यालय सेनानी, हॉक फोर्स कनकी बालाघाट एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान सेनानी, हॉक फोर्स के जवानों को मलेरिया  एवं डेंगू बचाव एवं उपचार संबंधी मलेरिया अधिकारी, द्वारा सुझाव दिये गये, जैसे- मलेरिया, डेंगू के लार्वा उत्पन्न होने के स्थान/स्त्रोतों, सावधानिया मलेरिया व डेंगू बीमारी से कैसे बचा जा सकता है उसके संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। मलेरिया एवं डेंगू के फैलने पर संयुक्त प्रयास से ही नियंत्रण पाये जाने पर बल दिया गया व मलेरिया व डेंगू से बचाव हम सब की जिम्मेदारी है। मलेरिया व डेंगू से बचने के लिए पानी के बर्तनों/टंकियों को अच्छी तरह से ढंककर रखें। घर के आस-पास अनुपयोगी पुराने टायरों, बर्तनों, टंकियों को नही रखें ताकि उनमें पानी जमा न हो सके। सेनानी, हॉक फोर्स केम्पस के आस-पास एवं घर के आस-पास सभी गड्ढों को मिटटी से भर दे। सेनानी, हॉक फोर्स घर के आस-पास जमा पानी जहां मच्छर पैदा होने की सम्भावना हो वहा जला हुआ ऑयल या मिट्टी का तेल डालें।  बुखार आने पर तुरंत मलेरिया की जांच करायें। सोते समय हमेशा मच्छरदानी का उपयोग करे।एम्बेड परियोजना (फैमली हेल्थ इडिया) से श्री राजेश कुमार मिश्रा निरीक्षक व मूल्याकंन अधिकारी, द्वारा प्रशिक्षण सम्मलित प्रतिभागियों को मलेरिया के मच्छर जीवन चक्र को विस्तार पूर्वक बताया गया है कि मच्छर का जीवन चक्र चार चरणों का होता है पहला रोके हुए पानी मे अण्डों के रूप अण्डा देता है, दूसरा अण्डा लार्वा के रूप, लार्वा प्यूपा के रूप में, प्यूपा वयस मच्छर के रूप में परिवर्तित हो जाती है। प्रशिक्षण के अगले क्रम में जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा हॉक फोर्स के जवानों को मलेरिया एवं डेंगू संबंधी जांच तथा बचाव एवं उपचार संबंधी विस्तार से बताया गया।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------