महिला एवं बाल विकास परियोजना बालाघाट के अंतर्गत ग्राम रोशना के आंगनवाड़ी केन्द्र में विश्व शांति जन कल्याण संस्था द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 08 मार्च को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम को ग्राम प्रधान सुनीता सुरेश नगपुरे की उपस्थिति में संपन्न किया गया और ग्राम प्रधान द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र दिए गए एवं आंगनबाड़ी केंद्र में पौधे लगाये गये।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर ग्राम रोशना के आंगनवाड़ी केन्द्र में ग्राम प्रधान सुनीता नागपुरे द्वारा अमरूद का पेड़, डॉ. वैशाली वाकडे द्वारा गिलोय (गुरबेल) एवं सुरेंद्र कुमार खोबरागड़े द्वारा आम का पेड़ आंगनबाड़ी केंद्र को भेट कर लगाया गया । श्री डी. एल. पराते जनपद पंचायत बालाघाट द्वारा पत्थरचट्टा का पौधा लगाया गया । ग्राम रोशन के आंगनवाड़ी केन्द्र में स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा 42 हितग्राही महिलाओं एवं बच्चों की जांच कर दवाइयां उपलब्ध कराई गई । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम प्रधान सुनीता नगपुरे, डॉक्टर वैशाली वाकडे, निखत बानो स्वास्थ्य कार्यकर्ता, ललिता बिसेन बघोली स्वास्थ्य विभाग, गौतम माशुरकर आयुष विभाग, अंजु बागडे स्वास्थ्य विभाग, निर्मला लिल्हारे आशा पर्यवेक्षक, डी.एल पराते जनपद पंचायत पीसीओ, शोभाराम लिल्हारे समनापुर, मंसाराम चौहान मगरदर्रा, मंजू खोबरागडे आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता, अरुण उके सचिव भाऊ दास वासनिक एवं गांव की महिलाएं का सराहनीय योगदान रहा।
Please do not enter any spam link in the comment box.