Editor Abhishek Malviya 7477071513
विश्व वानिकी दिवस के उपलक्ष में सभी रासेयो के स्वयंसेवको ने पर्यावरण संरक्षण के विषय पर रैली निकालते हुए नारे लगाए व सामूहिक रूप से वृक्षारोपण किया । विश्व वानिकी दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य सभी प्रकार के वनों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। यह दिन वनों के बाहर सभी प्रकार के वनों और पेड़ों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने, वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों के लाभ के साथ-साथ समुदायों के बीच मूल्यों के महत्व और पृथ्वी पर जीवन चक्र को संतुलित करने के लिए वनों के योगदान के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है । विश्व वानिकी दिवस को मनाने के लिए सम्मिलित रहे - आदित्य राजोरिया ,मोहित शर्मा , श्रावण धाकड़ ,रितिक राय , अरुण मिश्रा ,विकास शर्मा ,यश ठाकुर कामिनी प्रजापति, कामिनी राजपूत अंकिता मालवीय, स्वाति माझी , प्रथम चिमानिया , रोनक सूर्यवंशी , हेमराज अहिरवार, अमन साहू , छवी वर्मा , माधुरी राजपूत , शिल्पा , रवि लोधी ,संस्कृति श्रीवास्तव, पूजा मंडलीय, भारती अहिरवार , जमना मालवीय , खुशबू शर्मा ,सोनम तोमर , अंकित सहेले , स्वाति माझी , सवोदरा कुशवाहा , आदी ।
_कार्यक्रम अधिकारी डॉ जयश्री बोराना_
Please do not enter any spam link in the comment box.