अवैध शराब कारोबारियों के विरूद्ध चलाया जा रहा है विशेष अभियानबाड़ी में आबकारी और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई में अवैध शराब और महुआ लाहन जप्त
Type Here to Get Search Results !

अवैध शराब कारोबारियों के विरूद्ध चलाया जा रहा है विशेष अभियानबाड़ी में आबकारी और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई में अवैध शराब और महुआ लाहन जप्त

अवैध शराब कारोबारियों के विरूद्ध चलाया जा रहा है विशेष अभियान
बाड़ी में आबकारी और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई में अवैध शराब और महुआ लाहन जप्त
रायसेन, 15 मार्च 2022 एडिटर इन चीफ अभिषेक मालवीय 
 रायसेन जिले में कलेक्टर श्री अरविन्द कुमार दुबे तथा पुलिस अधीक्षक श्री विकाश कुमार शहवाल के निर्देशानुसार आगामी होली पर्व के दृष्टिगत अवैध मदिरा के विनिर्माण, परिवहन, बिक्री, भण्डारण के विरूद्ध सहायक आबकारी आयुक्त श्री दीपक रायचुरा के मार्गदर्शन में विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आबकारी टीम बरेली और पुलिस टीम थाना बाड़ी द्वारा मुखबिरों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर ग्राम विक्रम मढ़ईया, पथराई एवं अमरावद कलां मे दबिस देकर कुल 07 आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34-(1) (क) तथा (च) के तहत वैधानिक कार्यवाही की गयी। 
 आबकारी तथा पुलिस अमले की संयुक्त टीम द्वारा इन आरोपियों से कुल 70 बल्क लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई। साथ ही 04 ड्रमों में 800 किलो ग्राम शराब बनाने हेतु तैयार शुदा महुआ-लाहन बरामद कर सेम्पल लेकर मौके पर उन्हें मय ड्रमों के नष्ट किया गया। प्रकरण कायमी की कार्यवाही पुलिस एवं आबकारी विभाग द्वारा की गयी जिसमें 05 प्रकरण आबकारी उप निरीक्षक श्री राजेश विश्वकर्मा एवं 02 प्रकरण बाड़ी पुलिस द्वारा कायम कर विवेचना मे लिए गए। जब्त की गई मदिरा एवं मदिरा बनाने की सामग्री की अनुमानित कीमत 55 हजार रू आंकी गई है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बाड़ी श्री सत्य प्रकाश सक्सेना, आबकारी प्रभारी उप निरीक्षक वृत्त बरेली श्री राजेश विश्वकर्मा, सहायक उप निरीक्षक श्री मोहन यादव तथा श्री साहब लाल इरपाचे तथा आबकारी मुख्य आरक्षक, प्रधान आरक्षक तथा आरक्षक शामिल रहे। आगामी त्यौहारों (होली एवं रंगपंचमी) को देखते हुए अवैध मदिरा के खिलाफ मुखबिरों से सूचनाएं प्राप्त कर आगामी दिवसों में भी आबकारी विभाग द्वारा सतत् एवं प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------