वाल्मी के कलाकाश मंच पर बिखरे लोक संस्कृति के रंग वाल्मी संस्थान में फाग अनंत पखवाड़े का समापनमध्य प्रदेश जल एवं भूमि प्रबंध संस्थान, वाल्मी के इको विलेज में हरे भरे प्राकृतिक वातावरण में पर्यावरण संरक्षण व साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देने बुधवार को 'आओ आओ मेरे वसंत वाल्मी में फाग अनंत' पखवाड़े का समापन हुआ। जिसमें 75 से अधिक कलाकारों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य, लोक नृत्य,कथक नृत्य, गायन सहित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। संघमित्रा तायवाड़े के निर्देशन में होली पर विशेष केंद्रित प्रस्तुति देते हुए 'होलिया में उड़े रे गुलाल' गीत पर 8 बच्चों ने लोक नृत्य की प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में 5 वर्ष की सबसे छोटी कलाकार विया मेंदा सहित 50 वर्षीय कथक नृत्यांगना और अंतर्राष्ट्रीय कलाकार शिवानी श्रीवास्तव ने 'काहे खेले सखि ऐसी होरी गुइयां' कथक होली ठुमरी भाव की प्रस्तुति दी।
वाल्मी के कलाकाश मंच पर बिखरे लोक संस्कृति के रंग
गुरुवार, मार्च 31, 2022
0
Tags


Please do not enter any spam link in the comment box.