जयपुर । नगर निगम जयपुर हेरिटेज द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के तहत एक दिन में विभिन्न तरह की निगम कर वसूली के तहत 58 लाख 55 हजार अधिक का टैक्स वसूला है। नगर निगम जयपुर हेरिटेज के आयुक्त अवधेश मीणा ने बताया कि हवा महल आमेर जोन द्वारा द्वारा 5 लाख 96 हजार 554 रुपए , सिविल लाइन जोन द्वारा 33 लाख 17 हजार834 रुपए, किशनपोल जोन द्वारा 8 लाख 62 हजार 165 रुपए तथा आदर्श नगर जोन द्वारा 10 लाख 80 हजार 784 का विभिन्न तरह का टैक्स वसूला गया है। मीणा ने बताया कि हाउस टैक्स के तहत 23 लोगों से 89 हजार 256 रुपए का व विज्ञापन टैक्स के तहत 10 लोगों से 7 लाख 72 हजार 110 रुपए तथा यूडी टैक्स के तहत 144 लोगों से 49 लाख 94हजार 448 का टैक्स वसूल किया गया।
*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Please do not enter any spam link in the comment box.