बागपत। यूपी में एक साधु को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर जान से मार दिया गया। साधु का लहूलुहान शव मंदिर परिसर के अंदर पड़ा मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने साधु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह मामला बागपत जनपद के दोघट थाना के निरपुडा गांव के पास जंगल में स्थित भूमिया मंदिर परिसर का है। मृतक साधु पिछले करीब 7 महीनों से इसी मंदिर में कुटिया बनाकर रह रहा था। सुबह जब कुछ लोग मंदिर पहुंचे तो उन्हें कुटिया में साधु का लहूलुहान शव पड़ा मिला। इसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों को खबर दी, जिसे लेकर ग्रामीणों में भी काफी रोष है।
साधु की इस तरह हत्या को लेकर पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसके बाद आगे की पड़ताल की जा रही है। इसके साथ पुलिस ने आश्वासन दिया कि जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस के इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ।
लाठी-डंडों से पीट साधु की हत्या, मंदिर के चौबारे में मिला लहूलुहान शव
सोमवार, मार्च 21, 2022
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.