मैनपुरी थाना घिरोर पुलिस ने बृहस्पतिवार की तड़के जसराना सीमा के पास कंटेनर से तस्करी कर ले जाया जा रहा करीब पांच क्विंटल गांजा बरामद किया। कार्रवाई के लिए सर्विलांस की मदद भी ली गई। एसपी ने बताया कि बरामद माल की कीमत करीब 75 लाख रुपये है। दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी अशोक कुमार राय ने बताया कि थाना प्रभारी घिरोर पहलवान सिंह को बृहस्पतिवार की तड़के सूचना मिली कि एक कंटेनर में भारी मात्रा में मादक पदार्थ तस्करी कर ले जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक ने सर्विलांस प्रभारी जोगेंद्र सिंह का सहयोग लेकर कंटेनर को जसराना बॉर्डर के पास पकड़ लिया। तलाशी के दौरान 90 पैकेट में करीब पांच क्विंटल गांजा बरामद हुआ। तस्करों ने अपने नाम मुकेश मौर्य निवासी शिशवा थाना ढेवरुआ सिद्धार्थ नगर और मुकेश कुमार निवासी नगला तुर्सी थाना जसराना फिरोजाबाद बताया। पूछताछ में बताया कि वह लोग स्क्रैप के साथ विशाखापट्नम आंध्र प्रदेश से माल लेकर जैसलमेर राजस्थान जा रहे थे। केंटर, दो मोबाइल और 1400 रुपया भी जब्त किया गया है।
Please do not enter any spam link in the comment box.