एस एल जैन पीजी महाविद्यालय में अंकुर अभियान के तहत माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जन्म दिवस पौधारोपण कर मनाया गया। डॉ नीता खरे ने माननीय मुख्यमंत्री के जन्मदिवस पर शुभकामनाएं दी एवं प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम जीवन में एक पौधा लगाने की अपील की। हमारे महाविद्यालय परिवार में अंकुर अभियान निरंतर चलता रहेगा । जिस तरह पेड़ों की कटाई हो रही है ऐसे में पौधारोपण एकमात्र जरिया है पर्यावरण संरक्षण का । इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और आगामी समय में सतत पौधारोपण किया जाएगा।
डॉ जय श्री बोराना ने कहा पौधारोपण सतत चलता रहना चाहिए इससे पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलती है जिससे भावी पीढ़ी को सुरक्षित वातावरण मिल पाएगा। अंकुर अभियान के तहत आज बॉटनिकल गार्डन में पौधारोपण किया गया जिसमें हमारे महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा छात्र छात्राओं ने पौधारोपण करने की शपथ ली और पर्यावरण संरक्षण के लिए सदैव तत्पर रहने का प्रयास करेंगे ऐसी शपथ ली।
अभिलाषा शर्मा ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में पौधारोपण किया ।
वृक्ष ही जीवन है इसे सार्थक करना हमारा प्रयास रहेगा।
इस अवसर पर डॉ एस के उपाध्याय , एस. के. प्रधान,रवि दुबे,शिवेंद्र शर्मा दक्षय दुबे,शेफाली लखेरा,शैलेन्द्र सक्सेना,नेहा सोनी ,आकाश कुशवाह, उर्वशी उदावत, नेहा सोनी, अमिता जैन रश्मि मालवीय , राधिका शर्मा , राखी सक्सेना ,दीपशिखा दुबे इरशाद खान सुरेन्द्र सिंह एवं समस्त महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
Please do not enter any spam link in the comment box.