खुशियों की दास्‍तां सुगनबाई का पक्के घर का सपना हुआ पूरा
Type Here to Get Search Results !

खुशियों की दास्‍तां सुगनबाई का पक्के घर का सपना हुआ पूरा

 मन्दसौर 25 मार्च 22/ मंदसौर जनपद की ग्राम पंचायत दलौदा चौपाटी की निर्धन महिला सुगनबाई के पति बद्रीलाल खारोल का अल्प बीमारी से आकस्मिक निधन हो गया था। पति बद्रीलाल के अचानक साथ छोड देने से सुगनबाई नन्हें बच्चो सहित बडी दुखी थी उसकी जिंदगी का एक मात्र सहारा चला गया था। आज जब वह अपने टूटे-फूटे कच्चे मकान में विलाप कर रही थी कि अचानक मकान की कुंडली खटखटाने की आवाज सुनाई पडी। आसुओं को पौंछते पौंछते जब दरवाजा खोला तो सामने ग्राम पंचायत के सचिव एवं सरपंच खडे थे। जिनसे वह अच्छे से परिचित थी। सरपंच कहा कि उन्हे प्रधानमंत्री आवास मिला है। ग्राम पंचायत में आकर आवास बनाने की प्रक्रिया के बारे में सेक्टर अधिकारी और पंचायत समन्वयक अधिकारी समझा देंगे दूसरे दिन सुगनबाई दलौदा चौपाटी की ग्राम पंचायत पंहुच गई। जंहा आवास की राशि के बारे में जानकारी दी।  इसके पश्चात इन्हें मकान बनाने के लिए 1 लाख 35 हजार रुपये मंजूर हुए। इन्होंने अपना खुद का आशियाना बना लिया है। सुगनबाई ने अपने कच्‍चे मकान को तोडकर पक्‍का मकान बनवा लिया। सुगनबाई परिवार की खुशी का ठिकाना नही था। पूरा परिवार फूला नही समा रहा था। ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, जनप्रतिनिधी के बीच उसके परिवार को नये पक्के आवास में गृह प्रवेश करवाया।  सुगनबाई को मिल रही नियमित विधवा पेंशन/नि:शुल्‍क राशन के साथ-साथ उपहार में मिले। प्रधानमंत्री आवास के लिए उन्‍होने प्रधानमंत्री एवं मुख्‍यमंत्री को धन्‍यवाद दिया कि इनके कारण  उसके परिवार को पक्के मकान के रूप में रहने को छत भी मिली है। उसका सामानिक आर्थिक जीवन परिवेश पहले से बेहतर हुआ है।                                                                                       फोटो संलग्‍न  





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------