खरीदी केंद्रों पर किसानों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें : कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में कोताही ना बरतें कलेक्टर श्री सिंह ने की कैबिनेट चिंतन बैठक की तैयारियों की समीक्षा समय सीमा की बैठक आयोजित
Type Here to Get Search Results !

खरीदी केंद्रों पर किसानों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें : कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में कोताही ना बरतें कलेक्टर श्री सिंह ने की कैबिनेट चिंतन बैठक की तैयारियों की समीक्षा समय सीमा की बैठक आयोजित


नर्मदापुरम/21,मार्च,2022/ सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का तत्परतापूर्वक निराकरण किया जाए। शिकायतों के निराकरण में कोई भी कोताही ना बरतें। यह निर्देश कलेक्टर नर्मदापुरम श्री नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने बैठक में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की विभागवार विस्तार से समीक्षा की उन्होंने पूर्व निर्देशों के बावजूद निराकरण में प्रगति ना लाने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री मनोज सरियामअपर कलेक्टर श्री मनोज सिंह ठाकुर सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में चना उपार्जन एवं आगामी रबी उपार्जन की तैयारियों को विस्तृत समीक्षा की । उन्होंने समस्त उपार्जन संबंधी अधिकारियों को चना उपार्जन के निर्धारित केंद्रों पर चाक चौबंद व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी खरीदी केंद्रों पर शासन द्वारा निर्धारित मानक मापदंडों के अनुरूप ही खरीदी कार्य किया जाए। खरीदी केंद्रों पर किसानों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें। आगामी गेहूं खरीदी के लिए भी  खरीदी केंद्रों का निर्धारण शीघ्र किया जाए।

     बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने 26 एवं 27 मार्च को पचमढ़ी में आयोजित होने वाली कैबिनेट चिंतन बैठक की तैयारियों की भी विस्तार से समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।  उन्होंने 28 मार्च को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत गृह प्रवेश कार्यक्रम  एवं 29 सितंबर को आयोजित होने वाले रोजगार मेले की तैयारियों की भी विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस दिन आवास योजना के हितग्राहियों को उनकी पात्रता अनुसार अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं से भी लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि  रोजगार मेले की सभी आवश्यक तैयारियां समय सीमा में पूर्ण करें। यह सुनिश्चित करे कि रोजगार मेले में युवाओं को शासन द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं का लाभ मिल सके। रोजगार मेले में शत प्रतिशत स्वरोजगार योजनाओं के प्रकरणों का वितरण किया जाए।

 






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------