भोपाल फिर बनेगा हॉकी की नर्सरी: मुख्यमंत्री श्री चौहान राज्य सरकार खेल सुविधाओं में नहीं आने देगी कोई कमी मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया औबेदुल्ला खाँ हैरिटेज हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में 27 मार्च तक होंगे मैच भोपाल को हॉकी हब बनाने के लिए पाँच एस्ट्रोटर्फ के निर्माण के साथ ही, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाडि़यों के अनुभव का भी लाभ लिया जाएगा - मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया
Type Here to Get Search Results !

भोपाल फिर बनेगा हॉकी की नर्सरी: मुख्यमंत्री श्री चौहान राज्य सरकार खेल सुविधाओं में नहीं आने देगी कोई कमी मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया औबेदुल्ला खाँ हैरिटेज हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में 27 मार्च तक होंगे मैच भोपाल को हॉकी हब बनाने के लिए पाँच एस्ट्रोटर्फ के निर्माण के साथ ही, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाडि़यों के अनुभव का भी लाभ लिया जाएगा - मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया

कटनी (21 मार्च)- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भोपाल कभी हॉकी की नर्सरी थाहम पुनः भोपाल को हॉकी की नर्सरी के रूप में स्थापित करना चाहते हैं। हॉकी हमारे देश का मान हैभोपाल की शान है और भारत की जनता का सम्मान है। एक समय था जब भारत यदि ओलिंपिक से मेडल लाता थातो वह हॉकी में ही होता था। हमारे खिलाड़ी उत्साह से परिपूर्ण हैंयदि उन्हें उचित रूप से संसाधन और श्रेष्ठ कोच उपलब्ध होंतो भारत एक बार फिर हॉकी का सिरमौर बन सकता है।मुख्यमंत्री श्री चौहान औबेदुल्ला खाँ हेरिटेज कप हॉकी टूर्नामेंट 2022 के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में आयोजित इस टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में खेल और युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया भी उपस्थित थी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्टेडियम परिसर में नाइन मसाला स्पाइस के दो पौधे भी लगाये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने औबेदुल्ला खान हेरिटेज कप की ट्रॉफी का अनावरण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा हॉकी टूर्नामेंट की प्रतिभागी टीमों से परिचय भी प्राप्त किया गया।

            मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार खेल सुविधाओं में कोई कमी नहीं आने देगी। संसाधनोंकोचेस और खिलाडि़यों की सुविधा के लिए हर संभव व्यवस्था की जाएगी। ओबेदुल्ला खान कप, 1931 में स्थापित हुआ था। बीच में यह बंद हो गयाकोरोना के कारण भी इसमें व्यवधान हुआ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस टूर्नामेंट के पुनः आरंभ होने पर मेरा मनआनंद और प्रसन्नता से भरा है। भोपाल में यह टूर्नामेंट 21 से 27 मार्च तक चलेगा और हॉकी को एक बार फिर नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।खेल एवं युवक कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान की पहल से ही औबेदुल्ला खाँ हेरिटेज कप हॉकी टूर्नामेंट पुनः आरंभ हो सका है। भोपाल में पांच एस्ट्रोटर्फ स्थापित किए जा रहे हैं। भोपाल को हॉकी हब के रूप में पुनर्जीवित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। पूर्ववर्ती अंतरराष्ट्रीय खिलाडि़यों के अनुभव का भी लाभ लिया जाएगा।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ताशकंदउज़्बेकिस्तान में आयोजित एशियन फेंसिंग चैंपियनशिप में ईपी इवेंट में रजत पदक प्राप्त कुमारी प्रज्ञा सिंह तथा कांस्य पदक प्राप्त आर्यन सेनजार्डन में आयोजित एशियन यूथ बॉकिं्सग चैंपियनशिप में कांस्य पदक प्राप्त श्री अमन सिंह बिष्ट तथा रजत पदक प्राप्त श्री आनंद यादवआबू धाबी में आयोजित एशियन सेलिंग चैंपियनशिप के 4.7 लेज़र इवेंट में स्वर्ण पदक प्राप्त कुमारी रितिका दांगी और कांस्य पदक प्राप्त कुमारी नेहा ठाकुर को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने डैफलंपिकब्राज़ील 2022 के लिए चयनित मध्यप्रदेश की बैडमिंटन खिलाड़ी कुमारी गौरांशी शर्मा और टेनिस खिलाड़ी श्री धनंजय दुबे को एक-एक लाख रूपये का प्रतीकात्मक चेक भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रमुख सचिव खेल एवं युवक कल्याण श्रीमती दीप्ति गौड़ मुखर्जीसंचालक खेल एवं युवा कल्याण श्री रवि कुमार गुप्ताप्रसिद्ध ऑलम्पियन हॉकी खिलाड़ी श्री इनामुर रहमानश्री जलालुद्दीनमध्यप्रदेश राज्य हॉकी अकादमी के प्रशिक्षक श्री समीर दाद सहित वरिष्ठ खिलाड़ी तथा अधिकारी उपस्थित थे।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------