नर्मदापुरम /28,मार्च,2022/ यह कहानी है नर्मदापुरम जिले के ग्राम पांजराकला की रहने वाली बुजुर्ग महिला श्रीमती सकुन बाई की। जो अपने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान बनने से बहुत खुश हैं। वे बताती हैं कि उनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है। पहले वह कच्चे मकान में रहा करती थी, जिनमें उन्हें बरसात और शीत के मौसम में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। वे कहती हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना ने उनके पक्के मकान का सपना साकार किया है। अब उन्हें किसी प्रकार की कोई चिंता नहीं। सकुन बाई कहती हैं कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की जनहितैषी सरकार ने उन्हें स्वयं के पक्का मकान का मालिक बनाया है, उनका बहुत बहुत आभार। सकुन बाई ने बताया कि उन्हें शासन द्वारा संचालित कल्याणी पेंशन एवं निशुल्क राशन सुविधा सहित अन्य योजनाओं का भी लाभ मिल रहा हैं। अब उन्हें कोई परेशानी नहीं है।
खुशियों की दास्तां सकुन बाई के पक्के आवास का सपना हुआ साकार पेंशन एवं राशन सुविधा सहित अन्य योजनाओं का भी मिल रहा लाभ
बुधवार, मार्च 30, 2022
0
Tags


Please do not enter any spam link in the comment box.