मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से जिले के 45 लोगो को उपचार के लिए 21.30 लाख रूपए की राशि जारी
Type Here to Get Search Results !

मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से जिले के 45 लोगो को उपचार के लिए 21.30 लाख रूपए की राशि जारी

नर्मदापुरम /28,मार्च,2022मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा जिले के 45 लोगो को उपचार  के लिए 21 लाख 30 हजार रूपए की राशि जारी की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गनेरा के भगवानदास परसाईसिवनीमालवा की श्रीमती प्रभा रघुवंशीनर्मदापुरम के गिरीशचंद्र तिवारीपथरौटा की श्रीमती क्षमा चौरेमलोथर की श्रीमती कलाबाई साहू को 1-1 लाख रूपएगुरंजघाट की श्रीमती नर्मदाबाई वंतर को 90 हजार रूपएनर्मदापुरम की श्रीमती कविता अवस्थी को 75 हजार रूपएरजोराकुर्मी की अनिता गौरसिवनीमालवा के नरेन्द्र अग्रवाल एवं बीकोर के देवीसिंह चौहान को 70-70 हजार रूपएनर्मदापुरम की आयु यादव को 65 हजार रूपएसिवनीमालवा के सुरेन्द्र लौवंशीगुराड़ियाजाट की श्रीमती रूकमणि जाट को 60-60 हजार रूपएबीजनवाड़ा के यशवंत पटेलनर्मदापुरम के चंद्रशेखर नामदेवतीखड़ के अनिल बामने को 50-50 हजार रूपएसिवनीमालवाके अशोक सोनीपिपरिया के प्रदीप मेहराजीरावह की श्रीमती नब्बाबाई रघुवंशीसेमरीहरचंद की श्रीमती रक्षा नामदेवपुनौरा के राजेन्द्रप्रसाद पटेल एवं सेमरीखुर्द के मनोज पठोदिया को 45-45 हजार रूपएग्राम पाली के रामकिशन बंशकारसुखतवा के किशनलाल रैकवारमांदीखो के लखन यादव एवं खरगावली के आशीष यादव को 40-40 हजार रूपएजासलपुर के संतोष कटारेनंदरवाड़ा के कमलेश टिराकमबरेछा की अनिताबाईनर्मदापुरम की श्रीमती भगवतीअमित चौहानसौरभ यादव को 35-35 हजार रूपएनर्मदापुरम की श्रीमती सुनीता चौहानग्राम शैल की श्रीमती सुमन गौरबासनिया के गोविंद प्रसाद कीरबाबई के भगवानदास सोनी एवं पांजराकला के हरिकिशन को 30-30 हजार रूपएनर्मदापुरम के जमनापाल सिंहबीकोर की श्रीमती उर्मिला कीर को 25-25 हजार रूपएनर्मदापुरम की श्रीमती बसंती चौहान को 20 हजार रूपएमरोड़ा के पवन यादवनर्मदापुरम दीपेश मालवीजाटगुराड़िया श्रीमती शहनाज बी को 15-15 हजार रूपएतथा ग्राम आटाश्री के राजाराम ठाकुर को  उपचार के लिए 10-10 हजार रूपए तथा सिमरोद की कुमारी मंजू मीना को 5 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------