नर्मदापुरम /28,मार्च,2022/ मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा जिले के 45 लोगो को उपचार के लिए 21 लाख 30 हजार रूपए की राशि जारी की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गनेरा के भगवानदास परसाई, सिवनीमालवा की श्रीमती प्रभा रघुवंशी, नर्मदापुरम के गिरीशचंद्र तिवारी, पथरौटा की श्रीमती क्षमा चौरे, मलोथर की श्रीमती कलाबाई साहू को 1-1 लाख रूपए, गुरंजघाट की श्रीमती नर्मदाबाई वंतर को 90 हजार रूपए, नर्मदापुरम की श्रीमती कविता अवस्थी को 75 हजार रूपए, रजोराकुर्मी की अनिता गौर, सिवनीमालवा के नरेन्द्र अग्रवाल एवं बीकोर के देवीसिंह चौहान को 70-70 हजार रूपए, नर्मदापुरम की आयु यादव को 65 हजार रूपए, सिवनीमालवा के सुरेन्द्र लौवंशी, गुराड़ियाजाट की श्रीमती रूकमणि जाट को 60-60 हजार रूपए, बीजनवाड़ा के यशवंत पटेल, नर्मदापुरम के चंद्रशेखर नामदेव, तीखड़ के अनिल बामने को 50-50 हजार रूपए, सिवनीमालवाके अशोक सोनी, पिपरिया के प्रदीप मेहरा, जीरावह की श्रीमती नब्बाबाई रघुवंशी, सेमरीहरचंद की श्रीमती रक्षा नामदेव, पुनौरा के राजेन्द्रप्रसाद पटेल एवं सेमरीखुर्द के मनोज पठोदिया को 45-45 हजार रूपए, ग्राम पाली के रामकिशन बंशकार, सुखतवा के किशनलाल रैकवार, मांदीखो के लखन यादव एवं खरगावली के आशीष यादव को 40-40 हजार रूपए, जासलपुर के संतोष कटारे, नंदरवाड़ा के कमलेश टिराकम, बरेछा की अनिताबाई, नर्मदापुरम की श्रीमती भगवती, अमित चौहान, सौरभ यादव को 35-35 हजार रूपए, नर्मदापुरम की श्रीमती सुनीता चौहान, ग्राम शैल की श्रीमती सुमन गौर, बासनिया के गोविंद प्रसाद कीर, बाबई के भगवानदास सोनी एवं पांजराकला के हरिकिशन को 30-30 हजार रूपए, नर्मदापुरम के जमनापाल सिंह, बीकोर की श्रीमती उर्मिला कीर को 25-25 हजार रूपए, नर्मदापुरम की श्रीमती बसंती चौहान को 20 हजार रूपए, मरोड़ा के पवन यादव, नर्मदापुरम दीपेश मालवी, जाटगुराड़िया श्रीमती शहनाज बी को 15-15 हजार रूपए, तथा ग्राम आटाश्री के राजाराम ठाकुर को उपचार के लिए 10-10 हजार रूपए तथा सिमरोद की कुमारी मंजू मीना को 5 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से जिले के 45 लोगो को उपचार के लिए 21.30 लाख रूपए की राशि जारी
बुधवार, मार्च 30, 2022
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.