नत्थू कुशवाह को मिली वृद्धावस्था पेंशन, श्रीलाल को संबल का लाभ कलेक्टर की अध्यक्षता में सुशासन शिविर आयोजित
Type Here to Get Search Results !

नत्थू कुशवाह को मिली वृद्धावस्था पेंशन, श्रीलाल को संबल का लाभ कलेक्टर की अध्यक्षता में सुशासन शिविर आयोजित




श्योपुर, 09 मार्च 2022
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा की अध्यक्षता में आदिवासी विकासखण्ड मुख्यालय कराहल स्थित सीडब्ल्यूसी परिसर में आयोजित सुशासन एवं जनसमस्या निवारण शिविर में ग्राम भोटूपुरा निवासी श्री नत्थू कुशवाह को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ तत्काल रूप से दिया गया। जिसके तहत हितग्राही श्री नत्थू कुशवाह को अब 600 रूपयें महीने की पेंशन प्राप्त होगी। इसके साथ ही कराहल निवासी श्री श्रीलाल कुशवाह को संबल योजना के तहत ईपीओं जारी कराया गया। श्रीलाल कुशवाह की पत्नि श्रीमती जुगरों कुशवाह की मृत्यु होने पर संबल योजना अंतर्गत लाभ दिये जाने हेतु प्रस्तुत आवेदन का त्वरित निराकरण करते हुए ईपीओ जारी करने की कार्यवाही की गई, जिससे हितग्राही श्री श्रीलाल कुशवाह को 02 लाख रूपयें की राशि की सहायता का लाभ प्राप्त होगा। शिविर में कुल 232 आवेदन प्राप्त हुए, जिन में से तत्काल निराकरण योग्य आवेदनों का निराकरण किया गया, शेष आवेदन समयावधि के होने के कारण संबंधित विभागों को निराकरण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाये गये।
जनपद पंचायत कराहल के तत्वाधान में आयोजित इस शिविर में डीएफओ कूनो श्री पीके वर्मा, सामान्य श्री सीएस चौहान, सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल, अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह, जनपद सदस्य श्री मेहरवान सिंह यादव, श्री प्रहलाद सिंह सिकरवार, श्रीमती मिकुडी बाई, श्री भरत जाट, सरंपच श्री नन्दकिशोर आदिवासी, पार्टी पदाधिकारी श्री बाबू सिंह यादव, श्री महेश भारद्वाज, एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल, डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज गरवाल, सीईओ जनपद कराहल श्री अभिषेक त्रिवेदी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर जनपद सदस्य श्री मेहरवान सिंह यादव ने अपने संबोधन में कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जनप्रतिनिधियों की मंशानुरूप कराहल में सुशासन शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों को लाभ दिये जाने का कार्य किया गया है तथा मेडिकल बोर्ड के माध्यम से दिव्यांगों के सर्टिफिकेट बनाये जाने हेतु स्वास्थ्य विभाग की टीम के माध्यम से सुविधाएं उपलब्ध कराने का सराहनीय कार्य किया गया है। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारी श्री बाबू सिंह कुशवाह द्वारा भी उद्बोधन दिया गया।
15 साल से कार्यरत कर्मियों का प्रस्ताव शासन को भेजा जायेगा
अंशकालीन कर्मियों को तत्काल वेतन भुगतान कराया
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा सुशासन शिविर के दौरान छात्रावास एवं आश्रमों में मजदूरी दर पर कार्यरत कर्मियों द्वारा प्रस्तुत किये गये आवेदन पर सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण श्री एमपी पिपरैया को निर्देश दिये गये कि 15 साल से कार्यरत कर्मियों के स्थाईकरण का प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा जाये। इसके अलावा कन्या परिसर कराहल एवं आदर्श आवासीय विद्यालय ढेगदा के अंशकालीन कर्मियों के वेतन संबंधी आवेदन का त्वरित निराकरण करते हुए कलेक्टर श्री वर्मा द्वारा निर्देश दिये गये कि उक्त मद में बजट अभाव होने के कारण अन्य बजट से तत्काल वेतन भुगतान किया जाये। इस पर संबंधित विभाग द्वारा तत्काल तीन-तीन माह का वेतन जारी किया गया। इसके अलावा विधवा महिला कराहल निवासी श्रीमती नगिना बानों को आवासीय पट्टा प्रदान किये जाने एवं श्री दीपक सेन पुत्र स्व. श्री प्रदीप सेन का नाम बीपीएल सूची में जोडने व आवास योजना का लाभ दिये जाने के निर्देश सीईओ जनपद कराहल को दिये गये।
मेडिकल बोर्ड में सर्टिफिकेट हेतु 58 पंजीयन
शिविर के दौरान मेडिकल बोर्ड द्वारा 58 दिव्यांगो का सर्टिफिकेट हेतु पंजीयन किया गया तथा मौजूदा स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सर्टिफिकेट बनाये गये। डॉ विष्णु गर्ग, डॉ राजेन्द्र शाक्य सहित अन्य चिकित्सकों की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर सर्टिफिकेट बनाये गये।




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------