खरगोन 01 मार्च 2022। महाशिवरात्रि महापर्व पर जहां एक ओर बम-बम भोले के जयकारे
गूंज रहे थे वहीं अन्नदाता के खेतों में फसलों का निरीक्षण करने कृषि मंत्री कमल पटेल
अपने चिर-परिचित अंदाज में पहुंचे। महाशिवरात्रि पर्व पर हरदा जिले के विभिन्न धार्मिक
आयोजनों में भाग लेने के साथ ही कृषि मंत्री पटेल किसानों के खेतों में पहुंच कर
अन्नदाता और उनकी फसल का हाल-चाल जान रहे थे। वहीं वे एक विशेषज्ञ के रूप में
खेत में खड़ी फसल का निरीक्षण भी कर रहे थे। मध्यप्रदेश में पहला मौका नहीं है, जब
मंत्री पटेल किसानों के खेतों में पहुंच रहे हो। उन्हें जब भी समय मिलता है। वे किसानो के
खेत में औचक निरीक्षण करने पहुंच जाते हैं। फसलों को प्राकृतिक आपदा से नुकसान हो
गया हो या फिर खेत में लहलहाती खड़ी फसल ही क्यों ना हो। उनका एक किसान मंत्री के
रूप में किसान के प्रति प्रेम उमड़ ही पड़ता है। वे अक्सर किसानों से अपील करते रहते हैं
कि उनके रहते किसान भाइयों को किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है। हर
संकट की घड़ी में वह मुझे अपने बीच पाएंगे। मैं मंत्री बाद में हूँ, पहले किसान हूँ।
Please do not enter any spam link in the comment box.