मंदसौर। शिवराजसिंह चौहान का चौथा कार्यकाल सिर्फ राजनैतिक हथकंडे अपनाने एवं आम नागरिको को गुमराह करने के अलावा कुछ भी नही है। जब सरकार में कोई दल रहता है तो उसकी योजनाए दल की न होकर सरकार की होती है लेकिन विपक्ष में श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा शेष कर्जमाफी करने का वादा करते रहे और जब खरीदकर सरकार बनायी तो अब सिर्फ ब्याज माफी कर किसानो को गुमराह कर रहे है। कमलनाथजी द्वारा 27 लाख किसानो का 11 हजार करोड माफ किया लेकिन शेष की उम्मीदो पर पानी फेरने का कार्य मौजुदा सरकार कर रही है।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुरेश भाटी ने बताया कि विधानसभा के बजट सत्र में सरकार ने डिफाल्टर किसानो का ब्याज माफी का ऐलान किया है, इस घोषणा के बाद भाजपा के विधायक से लेकर संगठन के पदाधिकारी सभी इसे ऐतिहासिक कदम बता रहे है लेकिन शिवराजसिंहजी चौहान विपक्ष में रहते दिये गये भाषणो की रिर्काडिग की सुन ले तो उनके द्वारा किये गये दावो की पोल खुल जाती है। उन्होनें कहा कि कमलनाथजी की सरकार कर्ज के तले दबने बावजुद अपना वादा निभा रही थी, दो चरणा में कर्ज माफी करने के उपरांत शेष चरणो में कर्जमाफी हो जाती लेकिन भाजपा द्वारा सरकार के गिराये जाने के बाद अब शिवराजसिंह चौहान सरकार ब्याज माफी का ऐलान करके अपने वादे से पलट रही है। उन्होनें कहा कि वर्तमान में किसानो की वित्तीय हालत लगातार बिगडी है। मालवा क्षेत्र के लहसुन किसान लागत तक नही निकल पाने के कारण परेशान है लेकिन सरकार सिर्फ राजनैतिक रिवेंट, बयान देने और कांग्रेस को बदनाम करने में ही अपनी उर्जा का प्रयोग कर रही है।
श्री भाटी ने कहा कि वर्तमान दौर मे सरकारे नही बल्कि सरकार में दल का संचालन हो रहा है। सरकार के कामकाज में जनकल्याण कम बल्कि राजनैतिक कल्याण अधिक दिखायी दे रहा है। उन्होनें किसानो से कहा कि वे भाजपा की ब्याज माफी सिर्फ छलावा है, अगर सरकार की मंशा धरती पुत्रो का कल्याण है तो शेष बचे किसानो का कर्जा माफ कर दिखाये।
सुरेश भाटी
9755516609
Please do not enter any spam link in the comment box.