विधायक नर्मदापुरम द्वारा अनुशंसित 14 कार्य के लिए प्रशासकीय स्वीकृति जारी
Type Here to Get Search Results !

विधायक नर्मदापुरम द्वारा अनुशंसित 14 कार्य के लिए प्रशासकीय स्वीकृति जारी

नर्मदापुरम/14,मार्च,2022/ विधायक नर्मदापुरम डॉ.सीतासरन शर्मा  की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा 14 कार्य के लिए  31 लाख 58 हजार 451 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत नर्मदापुरम अंतर्गत ग्राम पंचायत खेड़ा में मेन रोड के पास चबूतरा निर्माण के लिए 1 लाख रूपए,  ग्राम पंचायत कुलामड़ी के ग्राम पथौड़ी में चबूतरा निर्माण के लिए 1 लाखग्राम पंचायत रैसलपुर में बड़ी नदी पर पुलिया निर्माण के लिए 5 लाख रूपएग्राम पंचायत बुधवाड़ा के ग्राम आगराकला में चबूतरा निर्माण के लिए 30 हजार रूपएग्राम पंचायत रायपुर के ग्राम बांद्राभान में चबूतरा के लिए 50 हजार रूपएग्राम पंचायत पालनपुर में छोटी नहर पुलिया से विनोद वर्मा के खेत तक डब्ल्यूबीएम सड़क के लिए 95 हजार रूपएग्राम पंचायत पर्रादेह के ग्राम हासलपुर में ब्राजकिशोर यादव के यहा से विसराम मेहरा के घर तक डब्ल्यूबीएम सड़क के लिए 2 लाख रूपएग्राम पंचायत डोंगरवाड़ा में संतोष दायमा के घर से हेंडपंप की ओर सड़क व नाली निर्माण के लिए 1 लाख 50 हजार रूपएइसी ग्राम के आदिवासी मोहल्ले के सामने शेष नर्मदा घाट एवं सीमेंट सड़क निर्माण के लिए 1 लाख रूपएनर्मदापुरम के वार्ड 14 में हॉकी एस्ट्रोटर्फ के पास राधेलाल यादव के मकान से संतोष कहार के मकान तक 50 मीटर सीमेंट सड़क निर्माण के लिए 99 हजार 180 रूपएवार्ड 11 मालाखेड़ी गली नंबर 1 में दो विद्युत पोल के लिए 56 हजार 862 रूपए तथा तहसील इटारसी के वार्ड 5 में सुखदेव ठाकुर के घर के पास टयूबवेल खनन के लिए 2 लाख 74 हजार 340 रूपएवार्ड 23 में भाट मोहल्ला चौराहे से राजवंशी के मकान तक आरसी नाली निर्माण के लिए 4 लाख 32 हजार 711 रूपएवार्ड 2 में सुदामा मैरिज हाल के पीछे करणसिंह राजपूत के मकान से रजत मेहतो के मकान तक नली निर्माण के लिए 3 लाख 5 हजार 734 तथा सरस्वती शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल पुरानी इटारसी में कक्ष निर्माण के लिए 9 लाख 38 हजार 964 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। कार्य एजेंसियों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समयसीमा में निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें।







*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------