प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) विदिशा जिले में 14956 हितग्राहियों को 29 मार्च को दिलायेंगे गृह प्रवेश
Type Here to Get Search Results !

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) विदिशा जिले में 14956 हितग्राहियों को 29 मार्च को दिलायेंगे गृह प्रवेश


विदिशादिनांक 27 मार्च 2022

 प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत गृह प्रवेश कार्यक्रम प्रधानमंत्री की 

उपस्थिति में गूगल मीट के माध्यम से 29 मार्च की प्रातः 1130 बजे से किया 

जायेगाजिसमें विदिशा जिले के 14 हजार 956 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया जाएगा

 कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने बताया कि विदिशा जिले में जिन हितग्राहियों को गृह 

प्रवेश कराया जा रहा है उनके आवास पूर्ण सुसज्जित हो चुके हैं साथ ही शौचालय का 

निर्माण कराया जा चुका है वहीं संबंधित हितग्राहियों को अन्य विभागों की योजनाओं से 

भी लाभान्वित किया गया है।

कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि विदिशा जिले के कुल 14 हजार 956 हितग्राहियों को गृह 

प्रवेश कराया जाएगाजिसमें विकासखंड वार हितग्राहियों की संख्या इस प्रकार से है- 

विदिशा जनपद में 1580, बासौदा में 2958, कुरवाई में 1820, सिरोंज में 2847, लटेरी 

में 1869, नटेरन में 2158, ग्यारसपुर विकासखंड में 1724, हितग्राहियों को गृह प्रवेश दिलाया 

जायेगा। कलेक्टर श्री भार्गव ने समस्त जिला अधिकारियों को निर्देश दिये हैं 

कि 14 हजार 956 हितग्राहियों को विभिन्न विभागों द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं 

से गृह प्रवेश आयोजन तिथि से पहले लाभांवित करना हैजिसमें उन हितग्राहियों को 

सीमांकनसंबलपीडीएसशिक्षाछात्रवृत्ति स्ट्रीट वेंडरजेएसवायवैक्सीनेशन आयुष्मान 

कार्डपशुपालन के तहत केसीसीएनएससी महिला बाल विकास और एससीएसटी लोगों को 

मिलने वाली योजना का भी लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करेंजिसकी सूची मुझे संबंधित 

विभाग उपलब्ध कराये। इसके अलावा एसडीएम अपने-अपने स्तर से यह सुनिश्चित करें कि 

संबंधित योजना का लाभ हितग्राही को मिले। प्रत्येक हितग्राही की ओर से धन्यवाद पत्र \

एवं गृह प्रवेश का फोटो वेबसाइट पर अपलोड होयह समस्त जनपद सीईओ सुनिश्चित करें।

जिला स्तरीय कार्यक्रम विदिशा विकासखंड के ग्राम सुनपुरा में आयोजित किया जाएगा 

आयोजन के मद्देनजर आवश्यक व्यवस्थाओं की पूर्ति सुनिश्चित कराए जाने हेतु दिशा-

निर्देशों दिए गए हैं। संबंधित जनपद सीईओ नेटवर्किंग आदि का प्रबंध करेंजिससे 

प्रधानमंत्री के उदबोधन को बिना किसी व्यवधान के सुनाया जा सके। इसके अलावा सभी 

जनपदों एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी प्रधानमंत्री का उदबोधन सुनाने का प्रबंध किया 

जाये। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने कहा कि आवास पोर्टल पर पूर्ण सभी नव निर्मित 

आवासों की जनपदवारग्राम पंचायतवारहितग्राहीवार सूची गृह प्रवेश के लिये तैयार कीगई 

है। यह कार्यक्रम समस्त ग्राम पंचायतोंजनपद पंचायतों एवं जिला पंचायतों पर आयोजित 

एवं प्रसारित किया जाये।उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम प्रदेशभर में आयोजित होंगेजिलों में 

विभिन्न स्थानों पर मंत्रीसांसदविधायक तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं हितग्राही 

सम्मिलित होंगे तथा मुख्यकार्यक्रम से ऑनलाइन जुड़ेंगे। प्रधानमंत्री का संबोधन सभी 

कार्यक्रम स्थलों 

परदिखायासुनाया जायेगा तथा दूरदर्शनफेसबुकयूटयूबवेबकॉस्ट लिंक द्वारा प्रसारित होगा।

समस्त हितग्राहियों को उक्त कार्यक्रम में भागीदारी की सूचना मोबाइल के माध्यम से एसएमएस व अन्य माध्यम से देना सुनिश्चित किया जाये। जिला पंचायतसभी जनपद पं

चायतग्राम पंचायतों तथा अन्य संलग्न विभागों को इस कार्यक्रम से कनेक्ट किया जाना 

सुनिश्चित करें। सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग- कलेक्टरमुख्य कार्यपालन अधिकारी 

जिला पंचायत के टिवीटर हैंडलफेसबुक पेज पर व सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म से 

कार्यक्रम का कैम्पेन जिला जनसंपर्क अधिकारी के माध्यम से इस कार्यक्रम का व्यापक 

प्रचार-प्रसार के लिये मीडिया कैम्पेन चलाया जाये। टवीटर हैंडलफैसबुक पेज पर भी 

इसका प्रचार प्रसार किया जाये। जिले के त्रिस्तरीय पंचायतों के सभी 

अधिकारीकर्मचारियोंको इस कार्यक्रम से जोड़ा जाये। गृह प्रवेश के कार्यक्रम में स्थानीय 

जनप्रतिनिधियों व गणमान्य व्यक्तियों को भी आमंत्रित किया जाये।

नोडल अधिकारी-कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने प्रत्येक कार्यक्रम के लिए एक एक नोडल 

अधिकारी नियुक्त किया हैं। उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों जनपद पंचायतों में 

कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं वहां जिला स्तरीय कार्यक्रम की तर्ज पर नोडल अधिकारी 

अपनी उपस्थिति में हितग्राहियों को गृह प्रवेश दिलाना सुनिश्चित करेंगे साथ ही की गई 

संपूर्ण कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन जिला पंचायत को उपलब्ध कराएंगे वहीं सोशल 

मीडिया के प्लेटफार्म पर त्वरित फोटो अपलोड के प्रबंधों में सहयोगप्रद करने हेतु उन्हें 

अधिकृत किया गया है।मुख्य अतिथियों की विधानसभा वार सूची- कलेक्टर श्री भार्गव ने 

जिले की पांचों विधानसभाओं के लिए ग्राम पंचायतोंवार गृह प्रवेश कार्यक्रम के लिए 

अतिथि और मुख्य अतिथि की उपस्थिति में गृह प्रवेश दिलाया जाने के कार्य निर्विघ्न रुप 

से संपन्न हो के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश ही जारी नहीं किए बल्कि विधानसभा 

वार जिन ग्रामों में उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन होना है तथा कौन  कार्यक्रम के मुख्य 

अतिथि होंगे एवं अध्यक्षता करेंगे इत्यादि के नामों की मयमोबाइल नंबर सहित जारी की 

है।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------