जीवन अमृत योजना में 11 लाख 78 हजार 76 हितग्राहियों को मिला लाभ वैद्य आपके द्वार योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु राष्ट्रीय स्तर पर मिला सिल्वर मेडल
Type Here to Get Search Results !

जीवन अमृत योजना में 11 लाख 78 हजार 76 हितग्राहियों को मिला लाभ वैद्य आपके द्वार योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु राष्ट्रीय स्तर पर मिला सिल्वर मेडल


विदिशा
दिनांक 27 मार्च 2022

 आयुष विभाग जिला विदिशा द्वारा विगत 2 वर्षों से निरंतर की जा रही गतिविधियों और 

क्रियाकलापों की जानकारी से अवगत कराते हुए जिला आयुष अधिकारी डॉ दिनेश कुमार 

अहिरवार ने बताया कि पिछले 2 वर्ष में कोरोनाकाल से लेकर वर्तमान में शासन द्वारा 

संचालित की जा रही योजनाओं का लाभ आयुष विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा 

आमजनों तक पहुंचाया गया है।

शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी इस प्रकार है-

जीवन अमृत योजना-

आयुष विभाग मध्यप्रदेश शासन के द्वारा कोरोना संक्रमणकाल में जनमानस की रोग 

प्रतिरोध क्षमता में वृद्धि करने के उद्देश्य से जीवन अमृत योजना प्रारंभ की गई। जिसके 

तहत आयुष विभाग के अधिकारीकर्मचारियों ने कोविड-19 संक्रमण काल में कोरोना 

संक्रमित क्षेत्र में डोर-टू-डोर जाकर आयुष औषधि त्रिकटु चूर्ण का (काढ़ा)आर्सनिक 

एल्बम-30, निर्धारित यूनानी औषधियों का निशुल्क वितरण किया गया। वर्तमान में योजना 

अंतर्गत औषधालयों के माध्यम से त्रिकटु चूर्ण (काढ़ा) एवं अन्य आयुष औषधियों के 

वितरण का कार्य संपादित किया जा रहा है। योजना आरंभ दिनांक से वर्तमान तक 

कुल 11 लाख 78 हजार 76 व्यक्तियों को इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया जा 

चुका है।आरोग्य कषायम-20 का वितरण-कोरोना संक्रमण काल में कोविड-19 संक्रमित 

रोगियों के स्वास्थ्य लाभ व रोग प्रतिरोध क्षमता में वृद्धि के उद्देश्य से आयुष विभाग जिला 

विदिशा द्वारा क्वारंटीन संस्थाओं यथा जिला चिकित्सालय व मेडिकल कॉलेज विदिशा में 

भर्ती संक्रमित मरीजों को आयुष औषधि आरोग्य कषायम-20 काढ़े का सेवन कराया गया। 

वर्तमान तक 1350 कोविड पॉजिटिव रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया है।योग से 

निरोग  जिला अंतर्गत कोरोना संक्रमित मरीजों व पोस्ट कोविड (संक्रमण से स्वस्थ हुए 

व्यक्तियों) के स्वास्थ्य में शीघ्र संपूर्ण सुधार लाने हेतु आयुष विभाग जिला विदिशा अंतर्गत 

पंजीकृत 16 योग प्रशिक्षकों के माध्यम से ऑनलाइन योगाभ्यास व पांच दिवसीय योग 

प्रशिक्षण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। वर्तमान तक विदिशा जिला 

अंतर्गत 5341 कोरोना संक्रमित मरीजों व 2627 पोस्ट कोविड व्यक्तियों कुल 7968 व्यक्तियों 

की मैपिंग कर उन्हें स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया है।

मलेरिया ऑफ 200 का वितरण- प्रत्येक वर्ष की भांति वर्ष 2021 के माह अगस्त में जिला 

अंतर्गत चिन्हित मलेरिया संक्रमित क्षेत्रों (15 ग्राम) में आयुष होम्योपैथी औषधि मलेरिया 

ऑफ-2000 का निशुल्क वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत दो चरणों 

में 7080 व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया है।

 पोषण माह का आयोजन-  प्रत्येक वर्ष की भांति वर्ष 2021 में भी सितंबर माह को पोषण 

माह के रूप में मनाया गया। आयुष विभाग के अधिकारीकर्मचारियों के द्वारा 

आंगनबाड़ीविद्यालयोंशासकीय संस्थाओं में पहुंचकर पोषण आहार के महत्व संबंधी 

बैनरपोस्टर व भोजन से बनाई हुई झांकियों के माध्यम से भोजन में पोषण के 

महत्वसंतुलित दिनचर्यानियमित व्यायाम व योग संबंधी जानकारियों से जनमानस को 

अवगत कराया है।

 

आयुष आपके द्वार- आयुष आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत आयुष विभाग के 

अधिकारीकर्मचारियों के द्वारा संस्थाऔषधालय ग्राम व आसपास के क्षेत्रों के विद्यालयों में 

जाकर आयुष पद्धति के लाभदिनचर्याऔषधिये पौधोंवृक्षों के महत्वयोग व आयुष 

दिनचर्या से विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन करते हुए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। 

जिसमें 2241 विद्यार्थी व अन्य लोगों को स्वास्थ्य लाभ दिया गया। कुछ अन्य कार्यक्रमों में 

जिला स्तर पर एसएटीआई कॉलेज में आयुष पद्धति पर व्याख्यान का आयोजन वशासकीय 

बेतवा उद्यान जतरापुरा विदिशा में आयुष पद्धति पर व्याख्यान के साथ औषधिये पौधों का 

वितरण किया जाना सम्मिलित है।

 

वैद्य आपके द्वार-

आयुष विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित योजना वेध आपके द्वार के माध्यम से 

आम नागरिक मैप आईटी द्वारा निर्मित एप आयुष क्योर पर अपना रजिस्ट्रेशन कर आयुष 

पद्धति की समस्त पैथियों (आयुर्वेदहोम्योपैथीयूनानी) के विशेषज्ञों से ऑनलाइन परामर्श 

प्राप्त कर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। योजना के सफल क्रियान्वयन को देखते हुए वैध आपके 

द्वार योजना को राष्ट्रीय स्तर पर स्कोच अवॉर्ड में सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया है। 

क्रमांक 226 अहरवाल





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------