मंदसौर 6फरवरी 22/जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेश मे संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रो को सुदृढ़ीकरण हेतु समुदाय की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से आंगनवाड़ी गोद कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। जिले मे आंगनवाड़ी केन्द्र गोद हेतु कोई भी व्यक्ति अथवा संस्था एक अथवा एक से अधिक आंगनवाड़ी केन्द्र को गोद कर इन केन्द्रो का आधारभूत ढांचे का सुदृढ़ीकरण अथवा सेवाओ का उन्नयन कर सकता है। इस हेतु आंगनवाड़ी गोद हेतु पंजीयन की कार्यवाही हेतु लिंक-http://mpwcdmis.gov.in/awcadoptionDetails.aspx एवं मिस्ड काल नम्बर 8989622333 जारी किया गया है। कोई भी संस्था /व्यक्ति इस लिंक पर जाकर अथवा मिस्स काल कर पंजीयन की कार्यवाही की जा सकती है। कोई भी संस्था /व्यक्ति अपनी रूचि अनुसार आंगनवाड़ी केन्द्र/केन्द्रो का आवश्यक सहयोग चयन कर सकेंगे।
Please do not enter any spam link in the comment box.