![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjQMIPZO0tXKOI-ysDuNvIc-1EMpifQdPps59GYYt-vgL6ZNJrLRT2AXwPSmY_1O3DceEiF0cy5PsCmb0eurKYKJks6AyPXDly0g0n6Zx_iZeFuCMD6-129EeDcYFCuGn88uEwwZRcPViR_f7NhxbFN8mQEexVEv9CxcA38Yk8Urc5YaUlmPCK_FKOW7g/w640-h512/1639049936-8769.jpeg)
थाना छोलामंदिर पुलिस व्दारा क्षेत्र के सक्रीय बदमाश विनय पिता स्व. गिरीश उपाध्याय उम्र 23 साल निवासी शिवनगर फेस 02 छोलामंदिर के विरूद्ध इस वर्ष का पहला जिलाबदर प्रकरण पुलिस कमिश्नर महोदय भोपाल के समक्ष दिनांक 10.01.22 को प्रकरण तैयार कर पेश किया गया थाl
बदमाश विनय उपाध्याय के विरूद्ध थाना छोलामंदिर सहित थाना ऐशवाग थाना पिपलानी, थाना निशातपुरा में अपराध दर्ज है बदमाश पर कुल 14 अपराध लूट, डकैती, अवैध शराब, चोरी के पंजीबद्ध पाये गये है।
पुलिस कमिश्नर भोपाल महोदय व्दारा प्रकरण में संज्ञान लेते हुये तथ्यों की जांच पडताल के बाद एंव बदमाश विनय उपाध्याय की आपराधिक गतिविधियों को देखते हुये दिनांक 07.02.2022 को बदमाश के विरूद्ध जिला बदर का आदेश का पारित करते हुये निर्देश दिया गया है कि बदमाश विनय उपाध्याय को दिनांक 07.02.2022 को शाम 05/00 बजे से 01 वर्ष की अवधि के लिये भोपाल एंव इसकी सीमा से लगे हुये जिले विदिशा, सीहोर, राजगढ, रायसेन, होशंगाबाद की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जाने का आदेश पारित किया है आदेश की प्रति प्राप्त होते ही छोलामंदिर पुलिस व्दारा बदमाश विनय उपाध्याय को पुलिस कमिश्नर महोदय का आदेश थमा दिया गया है और बदमाश को 01 वर्ष के लिये भोपाल एंव आसपास के जिलों से बाहर करने वावत् सूचना भोपाल एंव आसपास के जिलों के थानों को दे दी गई है।
Please do not enter any spam link in the comment box.