प्रत्येक विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायत में मनाया जायेगा संत रविदास जयंती समारोह कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने की समारोह की तैयारियों की समीक्षा
Type Here to Get Search Results !

प्रत्येक विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायत में मनाया जायेगा संत रविदास जयंती समारोह कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने की समारोह की तैयारियों की समीक्षा

नर्मदापुरम/15,फरवरी,2022/ 16 फरवरी को जिले के प्रत्येक विकासखंड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर संत रविदास जयंती समारोह मनाया जायेगा। मंगलवार को कलेक्टर नर्मदापुरम श्री नीरज कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में संत रविदास जयंती समारोह की तैयारियोंरामजी बाबा मेला एवं विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।

     कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिला मुख्यालय सहित प्रत्येक विकासखंड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर संत रविदास जयंती समारोह गरिमामयपूर्ण रूप से बनाया जाए। इस दिवस पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संत रविदास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं संत रविदास जी के अनुयायियों एवं अन्य सामाजिक संगठनों का स्वागत के साथ ही शासन द्वारा संचालित कमजोर वर्गों के उत्थान की योजनाओं का हितलाभ वितरित किया जाए। बैठक में सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग ने बताया कि जिला मुख्यालय पर संत रविदास जी का जयंती समारोह नर्मदा महाविद्यालय में आयोजित किया जाएगाजिसमें प्रातः 11:30 बजे संत रविदास के अनुयायी-संतो का स्वागत किया जाएगा एवं राज्य स्तरीय कार्यक्रम दोपहर 12:00 बजे प्रारंभ होगाजिसमें मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इससे पूर्व प्रातः 11 बजे संत रविदास मंदिर मालाखेड़ी चक्कर रोड में माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

    कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में टीकाकरण अभियान की समीक्षा कर प्रिकॉशन डोज के टीकाकरण कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने महादेव मेले एवं रामजीबाबा मेले की तैयारियों की भी समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।

   बैठक में अपर कलेक्टर श्री मनोज सिंह ठाकुरश्री आदित्य रिछारिया सहित सभी एसडीएम एवं अन्य अधिकारी वीसी के जरिए शामिल रहे।








*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------