![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202201/download_1-53.jpg)
छत्तीसगढ़ में आयुर्वेद, योग, होम्योपैथी, प्राकृतिक व यूनानी चिकित्सा स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह प्रक्रिया आठ फरवरी तक चलेगी। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के पात्र अभ्यर्थी cghealth portal पर जाकर आनलाइन पंजीयन करा सकते हैं। बता दें शासकीय व प्राइवेट आयुष महाविद्यालयों के स्नातक सीटों का आवंटन संचालनालय आयुष विभाग द्वारा किया जाएगा। इधर राज्य कोटे की मेडिकल सीटों में दाखिले के लिए मेरिट सूची सोमवार को जारी होगी। पहले चरण में सात फरवरी तक दाखिले की प्रक्रिया चलेगी। वहीं 15 फरवरी से दूसरे चरण की काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू होगी। चिकित्सा शिक्षा विभाग के मुताबिक राज्य कोटे की करीब 11,22 मेडिकल सीटों के लिए पहचे चरण के काउंसिलिंग प्रक्रिया में 5947 छात्रों ने आनलाइन आवेदन किए हैं। एमबीबीएस व बीडीएस की सीटों के लिए पहले चरण में काउंसलिंग को आनलाइन आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी को समाप्त हो चुकी है। प्रदेश में एमबीबीएस की 1320 और बीडीएस की 600 सीटें हैं। इसमें 15 फीसद आल इंडिया कोटे के छात्रों को दाखिला मिलेगा। जबकि 85 फीसद सीटें स्टेट कोटे के लिए आरक्षित है। ऐसे में राज्य कोटे के लिए करीब 1122 सीटों पर दाखिला दिया जाएगा। राज्य कोटे के सीटों पर दाखिले की अंतिम तिथि सात फरवरी 2022 होगी। वहीं दूसरी काउंसिलिंग की प्रक्रिया 15 से 18 फरवरी तक चलेगी। 24 फरवरी तक प्रवेश दिया जाएगा।
Please do not enter any spam link in the comment box.