जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से युवा, महिला प्रोफेशनल्स एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों के साथ बजट पूर्व संवाद करते हुए कहा कि युवा, महिला एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों को बेहतर अवसर एवं वातावरण उपलब्ध कराकर आगे बढ़ाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। महिलाओं एवं युवा शक्ति की क्षमताओं का उपयोग कर प्रदेश को विकास की दिशा में अग्रसर करने के लिए पिछले तीन साल में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। आने वाले बजट में भी इन वर्गों के लिए समुचित प्रावधान कर विकास में उनकी भागीदारी बढ़ाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों, युवा उद्यमियों, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को नीतिगत फैसलों और योजनाओं के माध्यम से प्रोत्साहन दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला सशक्तीकरण की दिशा में हमने कई कदम उठाए हंै। महिलाओं को रोजगार से जोडऩे के लिए Óबैक टू वर्कÓ योजना शुरू की गई है। इसमें आगामी तीन वर्षों में 15 हजार महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा। उड़ान योजना के माध्यम से महिलाओं एवं बालिकाओं को नि:शुल्क सैनेटरी नेपकिन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने सभी से अपील की कि इस योजन का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करें ताकि महिलाएं एवं किशोरी बालिकाएं इसका लाभ उठा सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक हजार करोड़ रूपए की इंदिरा महिला शक्ति योजना शुरू की गई है। इनके अलावा इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना, आई एम शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना सहित विभिन्न योजनाएं शुरू की गई है। नई राज्य महिला नीति-2021 लागू की गई है। गहलोत ने कहा कि शहरों से लेकर गांव-ढाणी तक खेल एवं खिलाडिय़ों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने विगत तीन वर्षों में अभूतपूर्व निर्णय लिये हैं। पदक विजेता 182 खिलाडिय़ों को आउट ऑफ टर्न नियुक्ति दी गई है। सरकारी नौकरियों में खिलाडिय़ों के लिए 2 प्रतिशत आरक्षण लागू किया है। राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का आयोजन जल्द किया जाएगा। इसमें करीब 26 लाख खिलाडिय़ों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा राज्य सरकार की नीतियों का केन्द्र बिन्दु हैं। हमारा प्रयास है कि प्रदेश के युवाओं को बेहतरीन कौशल प्रशिक्षण और रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध हों। इस दिशा में सकारात्मक सोच के साथ काम किया जा रहा है। विदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों में अध्ययन के लिए राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना-2021 शुरू की है।
युवाओं के उत्थान की दिशा में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए-सीएम
मंगलवार, फ़रवरी 01, 2022
0
Please do not enter any spam link in the comment box.