खरगोन 02 फरवरी 2022। विश्व में सबसे अधिक रोजगार देने वाली महात्मा गॉधी रोजगार
गारंटी योजना से दो तरफा लाभ हो रहा है। एक तो जरूरतमंद लोगो को गॉव में ही
रोजगार तथा दूसरी ओर मौलिक आवश्यकताओं की पूर्ति भी हो पा रही है। हम बात कर
रहे कुछ ऐसे कार्यो की जो मनरेगा से हुए है और ग्र्रामीण जनता को शत प्रतिशत फायदा
हो रहा है। जिला मुख्यालय से करीब 25 किमी. दूर स्थित लाखी गांव में सर्दी के दिनों से
ही पेयजल की समस्या सामने आने लगती थी। लाखी के लोग सिर्फ इसलिए खुश नही है
कि अब गर्मी में पानी की समस्या नही होगी। बल्कि इसलिए भी वे खुश है कि
करीब 200 किसानों के कुएं और 50 ट्यूबवेल स्टॉप डेम से रिचार्ज होने लगे है। जिस गांव
के लोग गर्मी का नाम सुनते ही पानी के संकट से घबराने लगते थे। उस गांव के लोग
आज पेयजल को लेकर आश्वस्त हो गए है। इनके आश्वस्त होने का एक छोटा सा कारण
है स्टॉप डेम। स्टॉप डेम तो उनके गांव में 15 वर्षाे से है लेकिन अनुपयोगी मानकर स्टॉप
डेम से हजारों बार गुजरे। आखिरकार विश्व मे सबसे ज्यादा रोजगार देने वाली योजना से
उस चेक डेम का जीर्णोद्धार हो गया।
Please do not enter any spam link in the comment box.