लाखी के ओमप्रकाश शर्मा का कहना है कि पुराने टूटेफूटे स्टॉप डेम पर आंशिक काम
करने
के बाद हमारे खेतो में गेहूं, चना, मिर्च, प्याज और सब्जियों की फसलें लहलहाने लगी है।
धर्मेंद्र कुशवाह का कहना है कि जब ये डेम का काम नही हुआ तो मुश्किल से उनके कुएं
पर लगी 3 हॉर्स पॉवर की मोटर 2 घण्टे चल पाती थी लेकिन अब 4 घंटे भी आराम से
सिंचाई करने लगे है। नाले के सहारे इंदिरा सागर का पानी नहर में छोड़ा जाता था। जो
नाले से सीधे बह जाता था, सिर्फ मोटर पंप चलाकर ही सिंचाई कर पाते थे। लेकिन अब
ऐसा नहीं है। गॉव के रोजगार सहायक दीपक ने बताया कि गॉव में 15 वर्ष से बना एक
स्टॉप डेम है जो पूरी तरह अनुपयोगी था। इस स्टॉप डेम पर मात्र 48 हजार रूपये से शटर
और कुंडिया लगाई गई और नाले की साफ-सफाई कर गहरीकरण किया गया। आज यह
स्टॉप डेम गॉव की उन्नती मार्ग बन गया है। मनरेगा के परियोजना अधिकारी श्याम
रघुवंशी ने बताया कि मनरेगा के तहत् जिलें में 1112 तालाबों, स्टॉप डेम और चेक डेम का
जीर्णोद्धार कर जल संरक्षण के कार्य प्रारंभ किये गये है।
Please do not enter any spam link in the comment box.