समाचार
विदिशा, 09 फरवरी 2022
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा जिला पंचायत सीईओ के प्रतिवेदन पर ग्राम पंचायत सेमरी अहीर के रोजगार सहायक श्री सुनील मरोठिया की संविदा सेवाएं समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया है।
जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट को ग्राम मुस्कुरा, सेमरा अहीर, तिलोनी झुकरजोगी, सेमरा मेघनात ग्रामों के भ्रमण के दौरान स्थानीय नागरिकों ने अवगत कराया। प्राप्त शिकायतों की जांच अनुसार मनरेगा अंतर्गत षडयंत्र पूर्वक तथा कूटरचित तरीकों से मजदूरी राशि निकालकर व्यापक रूप से वित्तीय अनियमितता उजागर हुई हैं को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर श्री भार्गव के द्वारा कार्यवाही संपादित की गई है। ![](https://blogger.googleusercontent.com/img/a/AVvXsEgU3rHfUZn0huFKZUGoc4VNwN0bgaihM-qnT9cTcmU3k2G1DKSAnMRJ09eG7VFRhonETidnvOiibo-9yrTnWLx9s8aNrvZTz2ypBP-MvG2jL7lTo3siZGw5moTSTAL696lmevKjPztI_ZaY_1D6c86zDsQ4INoBDvpcy_EsVUqPUtHa3jyiPwXeJ5bg=w640-h428)
*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Please do not enter any spam link in the comment box.