उत्कृष्ट विद्यालय में युवा संसद का कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Type Here to Get Search Results !

उत्कृष्ट विद्यालय में युवा संसद का कार्यक्रम का हुआ आयोजन



पण्डित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ भोपाल के तत्वावधान में शा0 उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट के सभागृह में 07 फरवरी 2022 को युवा संसद का मंचन किय गया । प्रो. एस के. सक्सेना के मुख्य आतिथ्य में तथा प्रो0 एल0सी0 जैन की अध्यक्षता तथा प्रो0 डॉ0 एन एम. बापट, प्रो0 रविन्द्र सोनवाने तथा श्री अनिल हनवत के विषिष्टि आतिथ्य में संस्था के प्राचार्य श्री एल.सी. मानवटकर की प्रमुख उपस्थिति में कार्यक्रम का संचालन युवा ससंद प्रभारी श्री बी एल राणा एवं सह प्रभारी श्रीमती पूनम मिश्रा के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने श्रेष्ठतम अभिनय कर म.प्र. विधानसभा का दृष्यावलोकन कराया गया ।सर्वप्रथम विधानसभा अध्यक्ष सुहानी राणा के विधानसभा में आगमन के साथ युवा संसद की कार्यवाही प्रारंभ हुई नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई गई । राज्यपाल की भूमिका में षिवम नेवारे का आगमन हुआ उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियॉ बताई । विधानसभा के विधायक के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित हुआ तथा प्रदेष के मुख्यमंत्री अभिंषेक भोण्डेकर तथा नेता प्रतिपक्ष सुषांत टेंभुरने द्वारा उन्हें श्रृद्धांजली दी गई । एक दिन के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित हुई तथा दूसरे दिन की कार्यवाही में प्रष्नकाल के दौरान विपक्ष के विधायकों द्वारा सत्ता पक्ष से बडे ही मंजे हुये अंदाज में प्रष्न पूछे गये । जिसमें विपक्ष से कृष्णा भारद्वाज ने षिक्षा मंत्री से पूछा कि प्रदेष में कितने ऐसे षिक्षक हैं जिन्हें नियुक्ति दिनांक से आज दिनांक पर्यन्त तक पदोन्नति का लाभ नही दिया गया । षिक्षा मंत्री श्वेता कामडे ने बताया कि वर्तमान में 3700 उ0श्रे0षि0 हैं तथा 2900 सहायक षिक्षक हैं जो पदोन्नति से वंचित हैं तथा वर्तमान में इनके पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई ।विपक्ष से प्रष्न पूछा गया कि भोपाल में 1984 से रखा युनियन कार्बाईड कचरा प्रदुषण का कारण बन रहा है, सरकार इसका निस्तार कब तक करायेगी । इस पर पर्यावरण मंत्री सुश्री खुषी मुनेष्वर ने बताया कि जर्मनी की कम्पनी GIZIS ने पिथमपुर में निस्तार का कार्य अपने हाथ में ले लिया है, जिसमें म.प्र. के पर्यावरण को खतरा नही पहॅुचेगा । विपक्षी विधायक विषाखा बम्बूरे द्वारा नर्मदा नदी के बहाव से मृत व्यक्तियों के बारे मे प्रष्न पूछा गया एंव तत्काल विधान सभा में स्थगन प्रस्ताव रखा गया। जिसकी अनुमति अध्यक्ष सुहानी राणा द्वारा नही दी गई तो विपक्ष ने सदन का बर्हिगमन किया । प्रमुख सचिव द्वारा तकनीकी शैक्षणिक संस्थाओं तथा विष्वविद्यालय में अनुचित पद्धति का प्रतिबोध विधेयक की एक प्रति सभा के पटल पर रखी गई । विपक्षी विधायक खुषी केकडे के द्वारा मनासा क्षेत्र में वृक्षारोपण मे की गई धांधली का प्रष्न उठाया गया जिसका जवाब वनमंत्री शारण्या चौरे द्वारा धांधली की जॉच कराने के आदेष के साथ की गई । वारासिवनी से कटंगी सड़क मार्ग का निर्माण क्यों रूका है तथा ध्यानाकर्षण सूचना के तहत अभिषेक धुर्वे द्वारा इन्दौर शहर में वायु की गुणवत्ता का गिरना चिन्ता का विषय है । इस प्रकार अनेक जनहित के प्रष्न पूछे गये ।

 जिसमें राज्यपाल की भूमिका में षिवम नेवारे, विधनसभा अध्यक्ष कु. सुहानी राणा, मुख्यमंत्री अभिषेक भोण्डेकर, गृहमंत्री इदरिस खान, षिक्षा मंत्री मानसी पंचेष्वर, पर्यावरण मंत्री खुषी मुनेष्वर ऊर्जा मंत्री यामिनी ठाकरे, सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री अंकित हनवत, वनमंत्री शरण्या चौरे, जनषिकायत निवारण मंत्री मानसी हाथीमारे, खनिज संसाधन मंत्री सोनिका बोमरडे संसदीय कार्यमंत्री नीतू लिल्हारे, लोक निर्माण मंत्री वंष सेवईवार नेता प्रतिपक्ष सुषांत टेम्भुरने तथा विधानसभा उपाध्यक्ष का अभिनय सिद्धार्थ गेडाम द्वारा बखूबी निभाया गया । विपक्षी विधायकों की भूमिका में विषाखा बम्बूरे, कृष्णा भारद्वाज, खुषी केकेडे, आयुष राहंगडाले, तेजस्विनी लिल्हारे, डॉली राहंगडाले, आरती सिंह, अभिषेक धुर्वे, हिमांषी गौतम, राषि पटवा, मानसी कसार, मयूर मेश्राम, राषि बंषपाल ने बेहतरीन प्रर्दषन किया ।

     अपने स्वागत उद्बोधन में संस्था के प्राचार्य श्री एल सी मानवटकर ने कहा कि युवा संसद के मंचन का उद्देष्य छात्र -छात्राओं में संसदीय प्रणाली एवं प्रक्रिया के प्रति समझ विकसित करना है तथा भावी नेता अपने देष की विधायिका मे किस प्रकार का आचरण करेंगें एवं लोकतंत्रात्मक प्रणाली में अपने आपको कैसे स्थापित करेंगे इसका उत्तरदायित्व सौपना है । उन्होंने समस्त अतिथियों का स्वागत एंव अभिनन्दन किया । मुख्य अतिथि आसंदी से बोलते हुये प्रो0 संतोष कुमार सक्सेना ने छात्र छात्राओं के अभिनय की काफी प्रषंसा करते हुये कहा कि युवा संसद को विद्यालय में स्थापित कर सरकार में यह एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है । इससे समाज के सभी वर्गो तथा विद्यार्थियों को षिक्षा के साथ संसदीय पद्धति तथा प्रक्रिया का ज्ञान हासिल होता है ।

     अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो0एल0सी0 जैन ने कहा कि मंत्री, मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, विधानसभा अध्यक्ष, राज्यपाल के क्या दायित्व होते हैं इसकी जानकारी हमें युवा संसद के माध्यम से मिलती है । उन्होनें सभी को अपना आर्षिवाद दिया तथा राजनीति के क्षेत्र में युवा नागरिकों के आने की अपेक्षा की । अंत में श्रीमती नीलम श्रीवास्तव के द्वारा अतिथिगणों के प्रति आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती पूनम मिश्रा, श्रीमती मनीषा हरिनखेडे, कल्पना ठोम्बरे, रंजना तिवारी, नीतू मोहारे, श्री शरद ज्योतिषी, नीलकमल मेश्राम, एंव श्री प्रखर बाहे ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

        कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री के एल लिल्हारे अनिल हरिनखेडे महेन्द्र समरीते, आर एस परिहार, टी के गौतम शेख इजराईल दूधगोंरे एन के तोमर, श्री एम एस चौधरी श्री बी एस चौधरी श्री बी एस खरकाटे, कौषलेन्द्र थोटे, श्री उमाषंकर पटले, भारती षरणगत, अवधनारायण त्रिपाठी, तरूण बिसेन, सुनिता बिसेन, खिलेन्द्र पाल सिंह बिसेन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------