ग्राम पंचायत लाड़वी, आंगनवाड़ी केन्द्र एवं आनंद विहार कॉलोनी में लघु विधिक साक्षरता शिविर का किया आयोजन
Type Here to Get Search Results !

ग्राम पंचायत लाड़वी, आंगनवाड़ी केन्द्र एवं आनंद विहार कॉलोनी में लघु विधिक साक्षरता शिविर का किया आयोजन


खरगोन 15 फरवरी 2022। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, मप्र राज्य विधिक 

सेवा प्राधिकरण जबलपुर के 

निर्देशानुसार अध्यक्षजिला विधिक सेवा प्राधिकरणमण्डलेश्वर/प्रधान जिला न्यायाधीशश्री 

दिलीप कुमार नागले के 

मार्गदर्शन एवं सचिव श्री विकासचन्द्र मिश्र के निर्देशन में ग्राम पंचायत लाड़वीआंगनवाड़ी 

केन्द्र एवं आनंद विहार कॉलोनी 

मंे लघु विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। प्रथम जागरूकता शिविर 

आंगनवाडी केन्द्र लाड़वी मे आयोजित 

किया गया। जिसमें जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री रॉबिन दयाल द्वारा पाक्सो एक्ट 

के बारे मे जानकारी दी गई एवं 

बालकांे के अधिकार के बारे में बताया कि उन्हे स्वास्थ्य संबंधित अधिकार के अंतर्गत नियमित रूप से लगने वाले 

टिकाकरण आवश्यक रूप से करवाना चाहिए। साथ ही चाईल्ड हेल्प लाईन नंबर 1098 पर किसी प्रकार की समस्या बच्चों 

को होने पर संपर्क कर सकते हैं।

 द्वितीय जागरूकता शिविर आनंद विहार चोली रोड बस्ती मे आयोजित किया गया। 

जिसमे जिला विधिक सहायता 

अधिकारी द्वारा बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण की अधिनियम की धारा 12 के अंतर्गत 

अनु. जाति/जनजाति के 

सदस्य 

निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने के पात्र हैं। वहीं किसी को राशन कार्डआधार 

कार्डवोटर कार्ड से संबंधित समस्या 

होने पर विधिक सेवा प्राधिकरण मे संपर्क कर सकता हैं। साथ ही अनु. जाति/जनजाति के 

अधिकार एवं गरीबी उन्मूलन 

योजना के बारे मे जानकारी दी गई।

शिविर में पैरालीगल वॉलेन्टियर्स श्री जोजू एमआरश्री दुर्गेश राजदीपसरपंच प्रतिनिधि श्री 

दशरथ यादवरोजगार सहायक 

श्री विजय यादवआंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती सरिता यादवएएनएम श्रीमती अनिता भालसे 

एवं एवं ग्रामीणजन उपस्थित 

रहें।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------