महाविद्यालय में विद्यार्थियों को बाल अधिकारों के प्रति किया जागरूक
Type Here to Get Search Results !

महाविद्यालय में विद्यार्थियों को बाल अधिकारों के प्रति किया जागरूक





खरगोन 07 फरवरी 2022। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन की राष्ट्रीय सेवा 

योजना इकाई के स्वयंसेवक सावन धनगर और संवेदना पंढाणे ने आग़ाज़ इंटर्नशिप के 

माध्यम से जिले के अग्रणी महाविद्यालय के मेन गेट के सामने बाल विवाह और बाल 

संरक्षणबाल मजदूरीबाल तस्करीबाल लैगिक शोषण आदि विषयों को लेकर क्षेत्रीय भाषा 

में लोकगीतों व नृत्य नाटिका के माध्यम से ग्रामीण जनता को जागरूक किया। बच्चों के 

अधिकारों से संबंधित  विभिन्न जानकारी दी। प्राचार्य डॉ. डी.डी महाजन ने कहा राष्ट्रीय 

सेवा योजना के स्वयंसेवक निरन्तर बालसंरक्षण के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित 
कर 

रहे है जो कि प्रशंसनीय कार्य है। राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक अधिकारी डॉ. सुरेश 

अवासे ने कहा कि हमारे  स्वयंसेवक शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ बाल अपराधों को 

कम करने के लिए प्रयास कर रहे है। लड़का और लड़की दोनों की शादी 21 वर्ष के बाद ही 

करे। बच्चों से संबंधित अपराधों में तेजी से वृद्धि हुई है तो उनके अधिकारों के प्रति जागरूक 

करना हमारा कर्तव्य है। महिला इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुनैना चौहान ने कहा कि 

बाल सुरक्षा संबंधित विभिन्न शासन के प्लेटफार्म के बारे में बच्चों को इलेक्ट्रॉनिक 

प्लेटफॉर्म पेंसिल के बारे जिस पर ऑनलाइन शिकायत की जा सकती है। चाइल्ड 

हेल्पलाइन 

नंबर 1098 नंबर पर अपराध के बारे में शिकायत कर सकते है।

            

जागरूकता कार्यक्रम में सागर नैयरशिवम पटेलशुभम जायसवालगोतम भालसेचंद्रभान 

डावरदीपक नरगावेधर्मेंद्र नार्वेनीतू पीपल्देशिवानी यादवपूजा सागोरेप्रीति 

सागोरेवैष्णवी 

गुप्तारुचिका पाटीदारप्रांजलि पाटीदारसाक्षी पाटीदारविशाखा यादवप्रियंका यादवश्रेय सेन 

आदि छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------